50 वर्षीय महिला ने दिया 14वें बच्चे को जन्म, क्षेत्र में चर्चा
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय महिला ने अपने 14वें बच्चे को जन्म दिया। महिला के सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 वर्ष है, जबकि सबसे छोटे की उम्र 3 साल है। इस खबर की पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है। परिजनों के मुताबिक, मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरंगपुरी निवासी इमामुद्दीन के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है। उनकी पत्नी गुड़िया ने गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर पिलखुवा के सरकारी सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उन्हें हापुड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एंबुलेंस में ही हुआ प्रसव
इमामुद्दीन की पत्नी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही उन्होंने सरकारी एंबुलेंस में ही एक बच्ची को जन्म दिया। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉक्टरों ने तुरंत मां और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया।
जिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हेमलता ने बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा के साथ अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी डिलीवरी पूरी की गई। मां और बच्ची दोनों स्वस्थ होने के बाद अगले दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।