May 21, 2024

Tamil Nadu Election : अमित शाह आज तमिलनाडु और पुडुचेरी में करेंगे जनसभा को संबोधित, सीट बंटवारे पर भी चर्चा


चेन्नई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज (रविवार) तमिलनाडु और पुडुचेरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए अमित शाह देर रात तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंच गए हैं, जहां एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. अमित शाह जनसभा को संबोधित करने के साथ ही सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा करेंगे. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) तमिलनाडु में एआईएडीएमके के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
अमित शाह (Amit Shah) तमिलनाडु और पुडुचेरी में पार्टी नेताओं के अलावा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह पहले पुडुचेरी (Puducherry) के कराइकल में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विल्लुपुरम जिले के जानकीपुरम में ‘विजय संकल्प रैली’ करेंगे.

तमिलनाडु में एक फेज में होगा मतदान
चुनाव आयोग (Election Commission) ने तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों (Assembly Election Dates) की घोषणा कर दी है. तमिलनाडु की 234 विधान सभा सीटों पर एक फेज में चुनाव (Tamilnadu Assembly Election 2021) संपन्न कराया जाएगा और राज्य की सभी सीटों पर वोटिंग 6 अप्रैल को होगी. मतों की गणना 2 मई को की जाएगी.

पुडुचेरी में भी एक फेज में ही होगी वोटिंग
राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहे केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी एक फेज में ही 30 सीटों पर वोटिंग 6 अप्रैल को करवाई जाएगी, जबकि काउंटिंग 2 मई को संपन्न होगी. बता दें कि पुडुचेरी में विधान सभा की 33 सीटें हैं, जिसमें से 30 विधायकों का चुनाव वोटिंग के द्वारा होगी है, जबकि 3 नॉमिनेटेड विधायक होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अंतरिक्ष में भी गूंजेगा गीता का संदेश, ISRO आज लॉन्च करेगा PSLV-C51/Amazonia-1
Next post जिसे गोद लेकर पढ़ाया-लिखाया वो डॉक्टर बना तो शादी में पहुंचे Rajnath Singh, कही ये बात
error: Content is protected !!