56 परियों के साथ 14 आशिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर.जिला बिलासपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए लगातार पेट्रोलिंग तथा क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ की कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री ओम प्रकाश शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया था ततसंबंध में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री निमेष बरैया के दिशा निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम एवं अवैध शराब एवं जुआ कार्यवाही करने हेतु थाना सरकण्डा थाना प्रभारी शानिप रात्रे एवं स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस रोकथाम हेतु अथक प्रयास किया जा रहा है ऐसी स्थिति में कुछ जुआड़ी लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए राकेश पमनानी का मकान में जबड़ापारा मुक्तिधाम के पास जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी सरकण्डा एवं स्टाफ के योजनाबद्ध तरीके से राकेश पमनानी का मकान में जबड़ापारा मुक्तिधाम के पास रेड कार्यवाही किया जहां कुल 14 जुआडी जुआ खेलते पाए गए जिनके फड़ एवं पास से कुल 48,500 रुपए नगद एवं 14 नग मोबाइल मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर धारा 3-4 जुआ एक्ट 188 भादवी के तहत कार्यवाही किया गया।