May 10, 2024

यात्री ट्रेनें रद्ध होने से भड़का आक्रोश, नागरिकों ने किया रेल महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव

बिलासपुर. रेलवे जोन बिलासपुर द्वारा दर्जनों यात्री गाड़ियों को निरस्त करने, यात्री ट्रेनों को विलम्ब से चलाने और स्टॉपेज बंद करने को लेकर आक्रोशित नागरिक एवं युवाओं ने नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले महाप्रबंधक कार्यालय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर का घेराव किया। बरसते पानी में दोपहर 12.00 बजे से लेकर दोपहर 2.00 बजे तक महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव एवं नारेबाजी होती रही, उसके पश्चात् अधिकारियों ने नागरिक सुरक्षा मंच के 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को जी.एम. की अनुपस्थिति में सी.पी.टी.एम. श्री यशवंत कुमार चौधरी से बैठक कराई।  प्रतिनिधि मंडल ने तीन मांगों पर उनसे बात की (1) रद्ध यात्री ट्रेनों को तुरन्त चालू करने, (2) रायगढ़ से राजनांदगांव और बिलासपुर से कटनी और कोरबा से रायपुर के बीच चलने वाली सभी लोकल गाड़ियों को किसी भी सूरत में रद्ध ना किया जाये, (3) लेट लतीफी को तत्काल बंद किया जाये। सीपीटीएम यशवंत कुमार चौधरी रेलवे का पक्ष रखा, यात्री ट्रेनें रद्ध होने का कारण बताया और कहा कि सुधार कार्य आवश्यक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि विलम्ब से चल रही ट्रेनों को समय पर चलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, स्थानीय पैसेंजर एवं मेमू ट्रेनों को नियमित चलाया जायेगा, इसका भी प्रयास होगा और रद्ध की गई ट्रेनें एक सप्ताह के अंदर अधिकतम ट्रेनें प्रारम्भ हो जायेगी।

मंच के संयोजक अमित तिवारी ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर ज्ञापन में दिये गये मांगों को नहीं माना गया, ट्रेनों को नियमित नहीं किया गया, तो आंदोलन का विस्तार होगा, आंदोलन को उग्र किया जायेगा और माल लदान गाड़ियों को रोका जायेगा। आंदोलन को समर्थन करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि रेलवे जोन की तानाशाही और मनमानी बढ़ती जा रही है, ट्रेनें बिना कारण, बिना पूर्व सुचना के बंद किया जा रहा है, जीएम आफिस के सामने धरना प्रदर्शन के लिए टेंट और माईक लगाने नहीं दिया जा रहा है, वहीं प्रतिनिधि मण्डल से महाप्रबंधक से मिलने नहीं देना भी दुर्भाग्यपूर्ण है। बहुत जल्द निर्वाचित प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों को जोड़कर, सभी विपक्षी दलों को शामिल कर रेलवे के खिलाफ रेलवे के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा।

आज के आंदोलन में अमित तिवारी, अभय नारायण राय सहित प्रमुख रूप से अकबर खान, तैयब हुसैन, जावेद मेमन, रेलवे परिक्षेत्र पार्षद सांई भास्कर, इब्राहिम खान, रवि ठाकुर, युवा कांग्रेस के जय किशन राजू यादव, प्रबल चौबे, सिद्धार्थ तिवारी, विक्की यादव, छोटू ठाकुर, लल्लन बोले, मैडी राव, धनंजय सोनकर, प्रेम सोना, ओम जगत, दादा भाई, आयुष यादव, छोटू यादव, रियांशु राजपूत, राजा यादव, इमरान खान, रिहान, गुलाम खान, विशाल, वासु नामदेव, धीरज साहू, राजा व्यास, राज बंजारे, नानू भाई सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गिरदावरी कार्य में लायें प्रगति : कलेक्टर
Next post हिंदुओं के तीज त्यौहार पितृ पक्ष, नवरात्र, दशहरा के समय मोदी सरकार ट्रेनों को रद्द कर दी मौन क्यों है भाजपा के सांसद
error: Content is protected !!