May 9, 2024

गिरदावरी कार्य में लायें प्रगति : कलेक्टर

बिलासपुर. कलेक्टर सौरभ कुमार ने गिरदावरी कार्य में तेजी लाने के साथ ऑनलाईन एंट्री के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग का सीधा संबंध किसानों से होता है। किसानों और ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा के दौरान उक्त बातें कही। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी, सभी एसडीएम सहित राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने त्रुटिरहित गिरदावरी का कार्य समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि गिरदावरी का कार्य 55 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने विवादित-अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और नजूल पट्टों के नवीनीकरण का निराकरण समय-सीमा मेें करने कहा। उन्होंने भू-अर्जन और मुआवजा वितरण की भी समीक्षा की। डिजीटल हस्ताक्षरित खसरों की जानकारी देते हुए बैठक में बताया गया कि यह कार्य 98 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। उन्होेंने सभी राजस्व अधिकारियों को नियमित रूप से न्यायालयों में बैठने एवं ई कोर्ट में दर्ज प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजीव आश्रय योजना के अंतर्गत सर्वे कार्य की प्रगति एवं पट्टों के वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण हुए मकान और फसल क्षति के प्रकरणों की जानकारी ली। आरबीसी 6-4 के तहत मकान और फसल क्षति के प्रकरणों में शीघ्र मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। जिले में आयोजित राजस्व शिविरों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। बैठक मंे बताया गया कि जिले में 40 हजार 103 आवेदन मिले है, जिनमें से 15 हजार 339 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। कलेक्टर ने शासकीय भूमि में हुए अतिक्रमण की समीक्षा करते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों और तहसीलदारों को पटवारियों की मीटिंग लेकर उनके कार्याें की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

नवरात्रि, दशहरा और ईद पर्व सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने का लिया गया निर्णय : कलेक्टर सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर की मौजूदगी में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज यहां जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 26 सितम्बर से प्रारंभ नवरात्रि पर्व, दशहरा और ईद-ए-मिलाद का पर्व सद्भावना एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने, एनजीटी के निर्देश, पंडाल स्वागत, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन सहित अन्य आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में एन.जी.टी. के निर्देशों का पालन करते हुए शांति समिति द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे शहर में दुर्गा पूजा पंडाल सड़क पर लगाकर मार्ग बाधित नहीं किया जायेगा। कलेक्टर ने पुलिस, नगर निगम, सिम्स, एसईसीएल, बिजली विभाग और आबकारी विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शहर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप सद्भावनापूर्वक पर्व मनाने की अपील की। शांति समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। बैठक में एडीएम आर.ए. कुरूवंशी, एसडीएम तुलाराम भारद्वाज, सिटी मजिस्ट्रेट एस.एस.दुबे, शांति समिति के सदस्य शेख नजरूद्दीन, हबीब मेमन, फिरोज कुरैशी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 1 नवंबर से धान खरीदी का स्वागत किसानों की मद्द के लिये बनेगी कमेटी
Next post यात्री ट्रेनें रद्ध होने से भड़का आक्रोश, नागरिकों ने किया रेल महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव
error: Content is protected !!