हजरत रमजानी बाबा का 56वा सलाना उर्स 9 सितम्बर से

बिलासपुर. तीन दिवसीय हज़रत हाफ़िज़ अब्दुस्सलाम रमजानी बाबा का उर्स का आयोजन 9.10.11 सितंबर 2022 से शुरू होने जा रहा है।हजरत रमजानी बाबा के 56 वा सालाना उर्स पाक के मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय उसस का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें पहले दिन 9 सितंबर को फज्र के नमाज़ के बाद कुरान खानी मगरिब के बाद संदल चादर अनिल टाह जी के निवास से निकाल कर शहर का गश्त कर दरगाह शरीफ में चादर पोशी की रस्म अदा की जायगी। वहीं दूसरे दिन 10 सितंबर शनिवार को आजीमुशान जलसा तकरीर का आयोजन इशा के नमाज़ बाद रखा गया जलसे में हजरत अलमा मुफ्ती रौशन रजा मिस्बाही अज़हरी साहब गड़वा झारखंड तशरी़फ ला रहे हैं और कोम को खीताब फरमाएंगे ।सायरे इस्लाम नात खां  रिजवान अहमद महबूबी साहब पलमावी से तशरीफ़ ला रहे हैं ।
तीसरे दिन 11 सितंबर रविवार को कुल शरीफ की फातेहा और आम लंगर का आयोजन उर्स कमेटी के तत्वावधान में रखा गया है। जिसमें सभी धर्म और समाज के लोग शिरकत करते हैं और बाबा के दरबार में अपनी अकीदत  का नजराना पेश  करते हैं जिसमें उर्स कमेटी ने उर्स का आयोजन की तैयारी शुरू कर दिया गया है। जायरीनो को ज्यादा से ज्यादा तादाद में होने वाले आयोजन में शरीक होने की गुज़ारिश अपील दरगाह उर्स कमेटी ने किया है। उक्त जानकारी उसस कमेटी के आयोजक इमाम खान वा सचिव सलीम अशरफी  ने दी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!