May 8, 2024

अतिक्रमण विभाग ने सड़क को घेरकर कारोबार करने वालो के सामानों को किया जब्त

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. शहर के प्रमुख मार्गों में जन्हा आए दिन जाम की समस्या हो रही है, अतिक्रमण विभाग ने करवाई करते हुए सामानों को जब्त किया है। पुलिस और अतिक्रमण विभाग ने संयुक्त रूप से करवाई को अंजाम दिया है। अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगातार कारवाई की जाएगी।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर शहर में हो रही जाम की समस्या को लेकर गंभीर है। गोल बाजार, सदर बाजार, शनिचरी बाजार, तेलीपारा, फनीचर लाइन में रोज लोगो को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। हाथ ठेला के अलावा व्यापारी दुकानों के सामने सामानों को फैला देते है। इसके अलावा चार पहिया वाहनों को भी लोग बीच सड़क में खड़ा कर देते है। नतीजा आम लोगो को भुगतना पड़ता है।
आज देवकी नंदन चौक से लेकर गोल बाजार, तेली पारा, शनिचरी बाजार, गांधी चौक, पुराना बस स्टेंड में अभियान चलाया गया। सड़क पर फैलाए गए सामानों को जब्त किया गया और चेतावनी दी गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद गोल बाजार, सदर बाजार इलाके में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है ।
दी गई है चेतावनी
शनिचरी बाजार फनीचर के दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। यहां सड़क चौड़ी करण का काम प्रस्तावित है इसके लिए सड़क से दुकानों को हटाया गया है इसके बाद भी फनीचर कारोबारी सड़क पर सामानों को रखकर अपना कारोबार कर रहे है । निगम द्वारा उन्हें चेतावनी दी है। आगामी दिनों में जब्ती की करवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विष्णुदेव अपने डॉ. रमन उनके पुत्र, दामाद और उनकी घोटालेबाज मंडली की चिंता करें : कांग्रेस
Next post तोरवा पुलिस के हत्थे चढ़ा घर घुसकर छेड़छाड़ करने वाला एवं हत्या के प्रयास करने वाला आरोपी
error: Content is protected !!