May 8, 2024

विष्णुदेव अपने डॉ. रमन उनके पुत्र, दामाद और उनकी घोटालेबाज मंडली की चिंता करें : कांग्रेस

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय के बयान का करारा जवाब देते हुए कहा है कि विष्णुदेव साय को कांग्रेस सरकार पर मनगढ़त एवं घटिया आरोप लगाकर धमकी देने के बजाये अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके पुत्र और दामाद सहित उनकी पूरी घोटालेबाज मंडली की खैर मना करनी चाहिये और उनकी चिंता करें। कांग्रेस के साथ जनता का भरोसा है। विष्णुदेव साय को अभी नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम देखने के बाद भी समझ में नहीं आया। थोड़ा सा रुक जाएं, पंचायत चुनाव में पूरा समझ में आ जायेगा। विष्णुदेव की यह धमकी भाजपा को कितनी भारी पड़ेगी, यह अभी से अंदाज कर लें।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय बस्तर में पटवारी की गलती के आधार पर बिना सोचे समझे तथ्यहीन निराधार आरोप लगाकर बस्तर और छत्तीसगढ़ की जनता को भ्रमित करने की साजिश रच रहे हैं। कांग्रेस के राज में किसी की भी गलती माफ नहीं है। जो गलत होगा, उसे परिणाम भुगतना पड़ेगा। जबकि भाजपा के 15 साल में किस तरह से ससुर बेटा दामाद और पूरे के पूरे गिरोह ने क्या गुल खिलाए हैं, यह छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा भी जानता है। यही वजह है कि 15 साल के राज के बाद भाजपा को केवल 15 सीटों पर सिमट जाना पड़ा। यदि भाजपा की बी टीम ने बीच में सहारा नहीं दिया होता तो 5 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाते। अगले चुनाव में जनता भाजपा को पूरी तरह सबक सिखा देगी।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की बड़बोली प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के बिगड़े बोल का मजा बस्तर की जनता सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों ने नगरीय निकाय चुनाव में चखा दिया है। अब विष्णु देव साय बाकी की कसर पूरी कर रहे हैं तो वह यह अच्छी तरह गांठ बांध लें कि अभी तो केवल जनता ने खारिज किया है। अगर रमन राज के काले काले काले कारनामे और कमीशन खोरी भ्रष्टाचार के जरिए कमाई गई काली कमाई की जांच हो जाए तो उन्हें जेल जाने से भला कौन बचाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कालीचरण भाजपा आरएसएस के एजेंडे को लेकर आया था
Next post अतिक्रमण विभाग ने सड़क को घेरकर कारोबार करने वालो के सामानों को किया जब्त
error: Content is protected !!