अखिल भारतीय दर्शन-परिषद् का 65वॉं अधिवेशन वर्धा में आज से

File Photo

वर्धा. अखिल भारतीय दर्शन-परिषद का 65वॉं अधिवेशन 17 से 21 अगस्‍त 2021 तक महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय वर्धा में आयोजित हो रहा है। आयोजन का दायित्‍व विश्‍वविद्यालय के दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग को दिया गया है।  तरंगाधारित इस अधिवेशन का उद्घाटन उद्बोधन विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. कमलेशदत्त त्रिपाठी का होगा। उद्घाटन समारोह की अध्‍यक्षता विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल करेंगे। अखिल भारतीय दर्शन-परिषद् के अध्‍यक्ष प्रो. जटाशंकर परिषद् का परिचय देंगे। 65वें अधिवेशन के प्रधान सभापति प्रो. डी. आर भण्‍डारी भी उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। अखिल भारतीय दर्शन परिषद् के महामंत्री प्रो. जे. एस. दुबे पुरस्‍कारों की घोषणा करेंगे। उद्घाटन सत्र का संचालन दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. जयंत उपाध्‍याय करेंगे तथा संस्‍कृति विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. नृपेंद्र प्रसाद मोदी स्‍वागत भाषण देंगे और सहायक आचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्‍डेय धन्‍यवाद ज्ञापित करेंगे। यह जानकारी एक विज्ञप्ति में अखिल भारतीय दर्शन परिषद के महामंत्री प्रो. जे. एस. दुबे ने दी। उन्‍होंने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद व्‍याख्‍यानमालायें आयोजित होंगी जिसे देश भर के दर्शन शास्‍त्री संबोधित करेंगे। पांच दिवसीय अधिवेशन के दौरान अध्‍येताओं द्वारा विभिन्‍न सत्रों में लगभग 200 शोध पत्रों का वाचन किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!