
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान: ‘अंधाधुन’ को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड

नई दिल्ली. 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. वैसे तो हर साल अप्रैल में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की जाती है, लेकिन इस साल लोकसभा इलेक्शन के चलते इसके डेट आगे बढ़ा दिया गया था. इस बार आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है. साथ ही उत्तराखंड को फिल्म ‘फ्रेंडली राज्य’ के पुरस्कार से नवाजा गया है. साथ बेस्ट फिल्म (क्रिटिक) का अवॉर्ड अनंत विजय (हिंदी) और ब्ले जानी (मलयालम) को दिया गया. बता दें, शास्त्री भवन के पीआईबी कॉन्फ्रेंस हॉल में इस अवेंट को आयोजित किया गया.
इए अब जानते हैं किसको किस अवॉर्ड से नवाजा गया:
अरिजीत सिंह को फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड.
सुरेखा सीकरी को फिल्म ‘बधाई हो’ के लिए बेस्ट सुपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड.
बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड: फिल्म ‘पद्मावत’ सॉन्ग ‘घूमर’ के लिए
बेस्ट म्यूजिक डाइरेक्टर: ‘पद्मावत’ हिंदी के लिए संजय लीला भंसाली
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक अवॉर्ड: उरी(हिंदी)
बेस्ट एडिटिंग फिल्म: नाथीचरामि
बेस्ट ऑडिओग्राफी फिल्म: उरी था सर्जिकल स्ट्राइक
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: ओलु
बेस्ट राजस्थानी फिल्म: IN THA LAND OF PRISON WOMEN
बेस्ट मराठी फिल्म: भोंगा
ब्लेस जानी और अनंत विजय को बेस्ट फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड
बेस्ट उर्दू फिल्म: हामिद
बेस्ट तेलगु फिल्म: MAHANATI
बेस्ट कन्नड़ फिल्म: NATHICHARAMI
बेस्ट असामी फिल्म: बुलबुल काईन सिंग
बेस्ट पंजाबी फिल्म: हरजीता
बेस्ट गुजराती फिल्म: रेवा
बेस्ट एक्शन फिल्म: केजीएफ (कन्नड़)
More Stories
स्वामी विवेकानंद पर बन रहे टीवी सीरियल के पोस्टर का लोकार्पण राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने किया
मुंबई /अनिल बेदाग. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने मुंबई के भक्ति वेदांत स्वामी मिशन स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम...
डॉ.संतोष पांडे ने रेजुआ सेंटर की नई ब्रांच खोल एक अलग मुकाम बनाया-फ़िरोज़ खान
मुंबई /अनिल बेदाग . सेक्रेड गेम्स की स्टार अभिनेत्री कुब्रा सैत और धारावाहिक महाभारत' में अर्जुन का किरदार निभाकर मशहूर...
आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर ने तुलजापुर (उस्मानाबाद) में ६ लाख लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
मुंबई /अनिल बेदाग. तुलजापुर (उस्मानाबाद) के इतिहास में पहली बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक, डॉ. धर्मेंद्र कुमार के...
देवानंद को समर्पित अनीश विक्रमादित्य की सत्य घटना से प्रेरित फिल्म “दिलों में उफान
मुंबई /अनिल बेदाग. बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों से महिलाओं, लड़कियों में ऐसे मुजरिमों के प्रति आक्रोश और गुस्से की भावना...
सोनाली सेगल ने दिल छू लेने वाला पहला करवा चौथ मनाया
मुंबई /अनिल बेदाग. सोनाली सेगल ने क्वेकर के साथ दिल छू लेने वाला पहला करवा चौथ उत्सव मनाया। वह कहती...
गोदरेज इंटेरियो ने लॉन्च किया पॉस्चर परफेक्ट
मुंबई/अनिल बेदाग. गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने घोषणा की है कि उसका व्यवसाय गोदरेज इंटेरियो, भारत...
Average Rating