
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान: ‘अंधाधुन’ को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड

नई दिल्ली. 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. वैसे तो हर साल अप्रैल में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की जाती है, लेकिन इस साल लोकसभा इलेक्शन के चलते इसके डेट आगे बढ़ा दिया गया था. इस बार आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है. साथ ही उत्तराखंड को फिल्म ‘फ्रेंडली राज्य’ के पुरस्कार से नवाजा गया है. साथ बेस्ट फिल्म (क्रिटिक) का अवॉर्ड अनंत विजय (हिंदी) और ब्ले जानी (मलयालम) को दिया गया. बता दें, शास्त्री भवन के पीआईबी कॉन्फ्रेंस हॉल में इस अवेंट को आयोजित किया गया.
इए अब जानते हैं किसको किस अवॉर्ड से नवाजा गया:
अरिजीत सिंह को फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड.
सुरेखा सीकरी को फिल्म ‘बधाई हो’ के लिए बेस्ट सुपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड.
बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड: फिल्म ‘पद्मावत’ सॉन्ग ‘घूमर’ के लिए
बेस्ट म्यूजिक डाइरेक्टर: ‘पद्मावत’ हिंदी के लिए संजय लीला भंसाली
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक अवॉर्ड: उरी(हिंदी)
बेस्ट एडिटिंग फिल्म: नाथीचरामि
बेस्ट ऑडिओग्राफी फिल्म: उरी था सर्जिकल स्ट्राइक
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: ओलु
बेस्ट राजस्थानी फिल्म: IN THA LAND OF PRISON WOMEN
बेस्ट मराठी फिल्म: भोंगा
ब्लेस जानी और अनंत विजय को बेस्ट फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड
बेस्ट उर्दू फिल्म: हामिद
बेस्ट तेलगु फिल्म: MAHANATI
बेस्ट कन्नड़ फिल्म: NATHICHARAMI
बेस्ट असामी फिल्म: बुलबुल काईन सिंग
बेस्ट पंजाबी फिल्म: हरजीता
बेस्ट गुजराती फिल्म: रेवा
बेस्ट एक्शन फिल्म: केजीएफ (कन्नड़)
More Stories
निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” का ट्रेलर हुआ लॉन्च
ऑनलाइन ठगी के मुद्दे पर है वेब सीरीज "बीइंग ट्रेप्ड" मुंबई /अनिल बेदाग. निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की अपकमिंग...
सचिन तेंदुलकर ने की मराठी फिल्म “बाईपण भारी देवा” के रिलीज़ डेट की घोषणा
मुंबई / अनिल बेदाग .आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारीत्व का जश्न मनाने वाली मराठी फिल्म "बाईपण भारी...
मौहम्मद वकील मस्कट में प्राईड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित
मुंबई/अनिल बेदाग . सारेगामा मेघा फ़ाइनल विनर और वीर ज़रा फिल्म के पार्श्व गायक मशहूर गज़ल गायक मौहम्मद वकील को...
मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च से
फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष कमांडर शांगप्लियांग की घोषणा मुंबई /अनिल बेदाग. मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगामी 14 मार्च से 18...
ओशो रजनीश की बायोपिक “सीक्रेट्स ऑफ़” लव 6 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज़
मुंबई/अनिल बेदाग . निर्देशक रितेश एस कुमार की हिंदी फिल्म सीक्रेट्स आफ़ लव रिलिज़ के लिए तैयार है। अभिनेता रवि...
एकता कपूर के शो में विधि यादव को मिला सबसे बड़ा मौका
मुंबई /अनिल बेदाग . मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन अगर मेहनत के साथ साथ किसी का सही मार्ग दर्शन...
Average Rating