November 21, 2024

सड़क हादसे में 7 की मौत एक की हालत गंभीर

बांदा .उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में तेज रफ्तार के कहर ऐसा देखने को मिला कि अचानक छह जिंदगियां काल के मुंह में समा गईं। एक नवयुवक बिजली की चपेट में आने के बाद आठ लोग बोलेरो से उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे, बबेरू-कमासिन रोड पर परैया दाई स्थान के पास गुरुवार रात करीब दस बजे तेज रफ्तार बोलेरो रोड की पटरी पर खड़े ट्रक से पीछे से जा घुसी। इस हादसे में मह‍िला समेत 7 की मौत हो गई। एक को गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी अभिनंदन भी मौके पर पहुंच गए।

तिलौसा गांव निवासी गुच्छी के 15 वर्षीय पुत्र कल्लू को करंट लगने के बाद मां व चाचा समेत आठ लोग बोलेरो से लेकर सीएचसी जा रहे थे। बबेरू कस्बा से करीब दो किलोमीटर आगे परईया दाई देव स्थान के पास जैसे ही बोलेरो पहुंची, तभी तेज गति में रोड किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। जोरदार टक्कर में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय बोलेरो की गति 100 से ज्यादा होने का अंदेशा जताया जा रहा है, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने भीषण हादसा देखा तो उनकी रूह कांप गईं और तुरंत पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने मदद करने का प्रयास किया, लेक‍िन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे कोई मदद काम नहीं आ सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अमरनाथ यात्रा शुरू, जम्मू से पहला जत्था रवाना
Next post छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले आरोपियों बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!