आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव बीओडी बैठक एवं यातायात जागरूकता अभियान
बिलासपुर. इस कार्यक्रम के तहत बीओडी बैठक में जुलाई माह में हुई गतिविधियों और भावी माह में होने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई । जुलाई माह में की गई गतिविधियों का ऑनलाइन रिपोर्टिंग एचआईवी पीड़ित लोगों को nutrition distribute के लिए मदद करने पर चर्चा। वृक्षारोपण लगाकर देखभाल करना। देवरी डी में हेल्थ कैंप पर चर्चा, जंगल मितान मैं भागीदारी लेने के प्रस्ताव दी गई एवं शहर के मध्य तारबहार चौक के पास बैनर पोस्टर के द्वारा एवं आपसी वार्तालाप के माध्यम से वाहन चलाने वाले को सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का उचित पालन करने। सुरक्षा का ध्यान देने, जिसके तहत वह अपनी और सामने वालों के साथ अनहोनी होने से बचा जा सके। इस कार्यक्रम में लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के रीजन चेयरपर्सन लायन राकेश पांडे, जोन चेयरपर्सन लायन चंदा बंसल, प्रोग्राम डायरेक्टर ला. विद्या गोवर्धन ला. ऋतु सिंह, पूर्व रीजन चेयर पर्सन डॉ. के के श्रीवास्तव, क्लब जनक ला. उत्तम अग्रवाल, अध्यक्ष लायन डॉ. पी.के. शर्मा, सचिव लायन सरिता यादव, कोषाध्यक्ष लायन अरविंद वर्मा आदि मौजूद रहें।