750 नग कफ सिरप जप्त, 1 गिरफ्तार

बिलासपुर. जिले मे नशे के कारोबार मे रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर द्वारा जिला नारकोटिक्स सेल का गठन  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के नेतृत्व मे किया गया है। बिलासपुर शहर मे नशे के कार्य मे संलिप्त सौदागरों के विरूध्द अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक  स्नेहिल साहू से मार्गदर्शन प्राप्त कर जिले स्तर पर नारकोटिक्स सेल बिलासपुर एवं थाना सिरगिट्टी पुलिस की संयुक्त टीम बना कर पतासाजी किया गया lइसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने सफेद रंग कार के डिक्की मे मादक द्रव्य कोडिन कफ सिरप छिपाकर नया बस स्टैण्ड से रायपुर की ओर जाने वाला है कि मुखबीर के सूचना पर थाना सिरगिट्टी पुलिस एवं नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखीबर की सूचना पर योजना बनाकर नया बस स्टैण्ड के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताये सूचना के अनुसार एक सफेद रंग की डिजायर कार को पकडा l

जिसमे एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अजय राठौर पिता गणेशराम राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी कोसमंदा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा छ.ग. का रहने वाला बताये, जिसके कब्जे मे रखे कुल 750 नग प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरफ बरामद हुआ। आरोपी से बारिकी से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उक्त नशे का सामान आरोपी द्वारा पार्सल मे मंगाकर आस-पास ब्रिकी करना बताया। आरोपी के कब्जे से 750 नग प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरफ एवं डिजायर कार जप्त कर एवं विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 21,22 एनडीपीएस एक्ट के पाये जाने से आरोपी की गिरफ्तारी उपरांत माननीय न्यायालय वास्ते रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार, उप.निरी. सागर पाठक थाना प्रभारी सिरगिट्टी, उप.निरी. मनोज नायक थाना प्रभारी चकरभाठा, उप.निरी. प्रसाद सिन्हा साइबर सेल, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत थाना सिरगिट्टी आरक्षक हेमन्त सिंह, अतुल सिंह, दीपक उपाध्याय, सत्य पाटले, विवेक राय, देव भोषले एवं सुरेन्द्र पटेल की प्रमुख भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!