July 25, 2022
126.79 लाख से चकाचक होंगी राजकिशोर नगर की 8 सड़कें, महापौर यादव और सभापति नजीरुद्दीन ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. राजकिशोर नगर की 8 सड़कें जल्द ही चकाचक हो जाएंगी। महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने सोमवार को 126.79 लाख रुपए से बनने वाली इन सड़कों का भूमिपूजन किया। इस दौरान मेयर ने कहा कि सड़क का निर्माण होने के बाद यहां आवागमन में सहूलियत होगी। वार्ड पार्षद संध्या तिवारी ने यहां की जर्जर सड़कों के बारे में बताया था और उन्होंने इन सड़कों को बनवाने की मांग की थी। उन्होंने बताया था कि यहां 6 सड़कों का निर्माण 20 साल पहले हुआ था, जो अब जर्जर हो गई हैं। इसी तरह से दो मोहल्ले में जाने वाली सड़क कच्ची है, जिसके चलते बरसात में कीचड़ हो जाती है। नगर निगम के अधोसंरचना मद से यहां की 8 सड़कों को चकाचक करने के लिए राशि स्वीकृत कराई गई है। वार्ड पार्षद तिवारी ने कहा कि मेयर श्री यादव की पहल पर इस वार्ड में पहली बार इतनी लागत की सड़कें स्वीकृत हुई हैं। यहां के नागरिक सालों से इन सड़कों का निर्माण कराने की मांग कर रहे थ्ो, जो अब जाकर पूरी हुई है। भूमिपूजन कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, पार्षद विमला यादव, लाला यादव, साखन दर्वे, निगम के अधिकारी-कर्मचारी और मोहल्ले के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।
नाली निर्माण के लिए निरीक्षण
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान ही मोहल्ले के नागरिकों ने बताया कि हाल ही में यहां के एक मोहल्ले में पक्की सीसी रोड बनाई गई है। नाली नहीं होने के कारण उन्हें जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए मेयर श्री यादव ने उस मोहल्ले का निरीक्षण किया और निगम के अधिकारी को यहां पर नाली बनवाने के लिए प्रस्ताव भ्ोजने के निर्देश दिए।