April 25, 2023
एमए पॉलिटिकल साइंस थर्ड सेमेस्टर में 80% विद्यार्थी फेल, छात्रों ने घेरा विश्विविद्यालय
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त महाविद्यालय में एम०ए० पॉलिटिकल साइंस थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया उक्त विषय की परीक्षा दिनांक 16/2/2023 से लेकर 25/2/2023 के मध्य आयोजित हुई जिसका परिणाम दिनांक 21/4/2023 को आया जिसमें 80% से अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट मात्र एक ही विषय “भारतीय शासन एवं राजनीत” में अनुत्तीर्ण आया है विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत अटल विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव मनीष से की मनीष द्वारा अटल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रवीण पाण्डेय को इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी। एवं उनसे संबंधित विषयों का पुनः मूल्यांकन करने का निवेदन किया जिस पर वह भड़क गए और कहे विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेते समय शिक्षकों की गुणवत्ता का ध्यान रखना चाहिए अगर उन्हें पढ़ाई ठीक नहीं कराई जा रही है तो वह महाविद्यालय छोड़कर अन्य महाविद्यालय में प्रवेश लेले और वे वापस अपने कमरे में चले गए । इस पूरे प्रकरण की शिकायत विद्यार्थियों ने कुलपति के समक्ष करनी चाहिए परंतु उन्हें करोना होने की वजह से वह क्वॉरेंटाइन में है ऐसी सूचना विद्यार्थियों को मिली, जिसपर समस्त विद्यार्थी वापस लौट गए और कुलपति के ठीक होने के पश्चात उनसे इस संबंध में शिकायत करने का प्रण लिया । ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा, आकाश वर्मा, निखिल सिंह,देवा,तरुण,गवेंद्र कोशले, अंजली गोंड, रीना यादव, विभांशु अवस्थी, पूजा कुमारी, तनुजा कश्यप, भूमिका देवांगन, गायत्री, अमीषा, उमेश चंद्रा, अंकित चंद्रा, राजकिशन, नम्रता, रिया पांडे, घनश्याम, सत्येंद्र, श्वेता, ज्योत्सना, ननकी ,योगेश्वर सिंह ठाकुर, योगेश्वर श्रीवास्तव ,भाग्यश्री गुप्ता आदि उपस्थित l