November 22, 2024

गहरे पानी में डूबने से 9 की मौत

बिलासपुर/अनीश गंधरव. दो अलग अलग हादसों में जीपीएम व मनेंद्रगढ़ जिले में पानी में डूबने से 3 मासूम बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई  है. पानी में डूबने के दौरान एक महिला को लोगों ने बचा लिया है. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सीधी जिले से 14 लोग भरतपुर क्षेत्र के रमदहा जल प्रपात में पिकनिक मनाने के लिये आज सुबह आये थे. इनमे से सात लोग पानी में उतर कर फोटो ले रहे थे. सेल्फी लेने दौरान एक महिला पानी जा गिरी. महिला को पानी में डूबते देख उसे बचाने के लिए 6 लोग गहरे पानी में कूद गए. देखते ही देखते अफरा तफरी का माहौल बन गया. छलांग लगाने वाले सभी लोग गरहे पानी में डूबने लगे. किसी तरह से एक महिला को बचा लिया गया और दो युवकों के शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना उपरांत मौके पर पुलिस और रिस्कयु टीम द्वारा पानी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है. इधर जी पी ऍम जिले के मरवाही  क्षेत्र के बहुटा डोल में एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. चांदनी 16, सुधार 12 और भगवती 8 वर्ष की लाश बरामद किया गया है. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नया सवेरा के सदस्यों ने खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन
Next post आरंभ है, प्रचंड
error: Content is protected !!