May 9, 2024

बिहार में पिछड़ों और अति पिछड़ों के प्रादेशिक सम्मेलन में शामिल हुए

बिलासपुर. बिहार प्रदेश प्रभारी, त्रिलोक श्रीवास, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के तत्वधान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिहार एवं पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग विभाग बिहार द्वारा प्रादेशिक पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन पटना स्थित सदाकत आश्रम में संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी बिहार भक्त चरण दास जी,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिहार के अध्यक्ष मदन मोहन झा जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी सचिव बिहार बृजलाल खाबरी जी राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ डॉक्टर चंदन यादव जी राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, मंत्री बिहार मुरारी गौतम जी, एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के प्रभारी त्रिलोक श्रीवास के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ, इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि बिहार में पूरे भारत के पिछड़ा वर्ग लोग सर्वाधिक रूप से रहते हैं पूरे भारत में सर्वाधिक पिछड़े वर्ग और अति पिछड़े वर्ग की प्रतिशत जनसंख्या अनुपात में बिहार के स्थान दूसरा है, अभी बिहार में पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को कांग्रेस की मुख्यधारा से जोड़कर बिहार में कांग्रेस सरकार बनाने की दिशा में मार्ग प्रशस्त करना है, अब 2024 में केंद्र में राहुल गांधी की सरकार बनाना है,  त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि उनके राज्य छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ,भूपेश बघेल के द्वारा पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग दलित शोषित और आम जनों मजदूर किसानों के हितों में दर्जनों योजनाएं बनाकर कार्य किया जा रहा है, जिसे देश के दूसरे राज्य भी उसका अनुसरण कर रहे हैं, इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक औरंगाबाद आनंद शंकर सिंह, विधायक श्रीमती प्रतिमा दास, विधान परिषद सदस्य समीर कुमार सिंह, विधायक सिद्धार्थ सौरभ, कपिल देव यादव, प्रवीण सिंह कुशवाहा, शशि रंजन, नवल किशोर शर्मा ,मुकेश बंजारे, पंडित जितेंद्र शर्मा जित्तू राजा रावत पार्थ कुमार सरोज कुमार सिंह अमित कुमार सिंह पंकज यादव बाल्मीकि यादव मुंद्रिका सिंह यादव राजकिशोर बारिक कोच राजा अंसारी बिहार पिछड़ा अति पिछड़ा कांग्रेस के अध्यक्ष अनुराग चंदन सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पिछड़ा अति पिछड़े वर्ग के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों जातियों के प्रतिनिधि करने वाले नेता गण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों का कर्जा माफ कर गंगाजल का सम्मान किया
Next post भूविस्थापितों के लिए रोजगार और पुनर्वास की मांग : किसान सभा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी
error: Content is protected !!