August 4, 2022
श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना से 6 करोड़ से अधिक की बचत
बिलासपुर. राज्य के नागरिकों को सस्ती कीमत में गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू किए गए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना से जिले के नागरिकों को बड़ी राहत मिल रही है। इस योजना के अंतर्गत संचालित मेडिकल स्टोर्स से आधे से भी कम कीमत में दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की खरीदी से नागरिकों को 6 करोड़ 30 लाख 71 हजार रूपये की बड़ी बचत हुई है,जो अब तक अन्य मेडिकल स्टोर से खरीदी पर नहीं होती थी।बिलासपुर शहर की चार दुकानों समेत जिले में संचालित कुल दस मेडिकल स्टोर से अब तक 29 लाख 90 हजार 6 सौ 70 नागरिकों ने दवाइयों की खरीदी की है,9 करोड़ 78 लाख 42 हजार की एमआरपी की दवाइयों को 65 प्रतिशत की छूट के साथ आधे से भी कम कीमत पर नागरिकों को उपलब्ध कराया गया है। इस प्रकार 9 माह में जिले के नागरिकों को कुल 6 करोड़ 30 लाख 71 हजार रूपये की बचत हुई है।20 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा पूरे प्रदेश में एक साथ श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुरूआत की गई थी,जिसमें बिलासपुर भी शामिल था। शुरूआत में बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर खोले गए थे जिसका विस्तार करते हुए तखतपुर,बिल्हा,कोटा,रतनपुर,मल् हार, बोदरी नगरीय निकायों में भी श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर प्रारंभ किए गए। मेडिकल स्टोर के प्रारंभ होने से अब तक जिले के नागरिकों को इस योजना का काफी लाभ मिल रहा है। आधे से भी कम कीमत पर दवाइयों के उपलब्ध हो जाने से नागरिकों को स्वास्थ्य से संबधित आर्थिक समस्या से काफी राहत मिला है तथा जिले के नगरीय निकायों में संचालित इस योजना का पूरे प्रदेश में श्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इन स्थानों पर संचालित है मेडिकल स्टोर
बिलासपुर निगम सीमा क्षेत्र में 4 समेत जिले के अन्य नगरीय निकायों में कुल 10 श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित है। सिम्स परिसर जिला अस्पताल परिसर सीएमएचओ ऑफिस के सामने,सरकंडा मुंगेली नाका तखतपुर नगर पालिका परिषद बिल्हा नगर पंचायत
कोटा नगर पंचायत रतनपुर नगर पालिका परिषद मल्हार नगर पंचायत बोदरी नगर पंचायत।