May 10, 2024

अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या घटना चिंता का विषय : मेयर

बिलासपुर. बहुत दिनों से यह चिंता का विषय बना हुआ है। जब से हम नगर निगम की सत्ता में आए हैं, तब से हमारे अधिकारी-कर्मचारी लगातार रिटायर हो रहे हैं। धीरे-धीरे स्थिति यह हो गई है कि हर विभाग में अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या लगातार घटती जा रही है और नगर निगम का एरिया बढ़ते ही जा रहा है। इस बात को हमें सोचना होगा। हमारे जो बचे हुए अधिकारी-कर्मचारी हैं, उन लोगों को अपने दायित्वों के साथ उन साथियों के काम को भी देखना होगा, जो सेवानिवृत्त हो गए हैं, क्योंकि राज्य शासन की ओर से अभी नई भर्ती के संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं।ये बातें महापौर रामशरण यादव ने गुरुवार को विकास भवन स्थित दृष्टि सभा कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। गुरुवार को नगर निगम में लंबी अवधि तक सेवा देने के पश्चात 12 अधिकारी-कर्मचारी रिटायर हुए हैं। इस अवसर पर मेयर श्री यादव ने आगे कहा कि हम कितने भी कर्मचारियों की भर्ती प्लेसमेंट या अन्य माध्यम से कर लें, लेकिन जिन जिम्मेदारियों के साथ हमारे नियमित कर्मचारी काम करते हैं, वो बातें दैनिक, एडहॉक या फिर अन्य कर्मचारियों में नहीं रहती है। ऐसे कर्मचारियों के मन में हमेशा शंका बना रहता है कि कब उन्हें काम से निकाल दिया जाएगा। इसलिए वे कभी आते हैं और कभी डñूटी पर नहीं आते हैं। आज जो अधिकारी-कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, उन्होंने लंबे समय तक नगर निगम में सेवा दी है। उन्होंने कहा कि आप लोगों की जरूरत हमें समय-समय पर पड़ेगी। खासकर अविनाश बापते की, जिनके स्थान पर एकाउंट देखने के लिए हमारे पास कोई एक्सपर्ट नहीं है। इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता है। एक समय शहर में हमारे बहुत सारे स्वास्थ्य सेंटर संचालित थ्ो, लेकिन धीरे-धीरे अधिकारी-कर्मचारियों के रिटायरमेंट होने से आज हालत यह हो गई है कि हमारा एक मात्र औषधालय संचालित है। इस ओर भी हमें ध्यान देना है, जो औषधालय बंद है, वह कैसे खुलेंगे। वहां की जिम्मेदारी किसे दी जाए, यह भी चिंता है। सभी अधिकारी-कर्मचारी यह भली-भांति जानते हैं कि नगर निगम एक ऐसी संस्था है, जो सीधा जनता से जुड़ी हुई है। नगर निगम में छोटी से छोटी कमी दिखती है तो हर कोई नगर निगम को ही दोषी मानता है। उन्होंने रिटायर होने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मेयर इन कौंसिल के सदस्य राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, सीताराम जायसवाल, पार्षद सुरेश टंडन, सीमा घृतेश, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, चीफ इंजीनियर सुधीर गुप्ता, अधीक्षण अभियंता निलोत्पम तिवारी, ईई पीके पंचायती, निगम सचिव राजेंद्र अवस्थी, कार्यालय अधीक्षक देवांगन आदि मौजूद रहे।
फूल माला पहनाकर और उपहार देकर दी विदाई
समारोह में अतिथियों ने रिटायर होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर, शाल, श्रीफल और मोमेंटो भ्ोंटकर विदाई दी। इनमें आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी कमल नारायण पटेल, लेखाधिकारी अविनाश बापते, राजस्व उपनिरीक्षक अल्ताफ हुसैन, संतराम सोनछत्र, राजेश सोनी, वाहन चालक मणीशंकर शर्मा, समयपाल राध्ोलाल उपाध्याय, लाइनमैन बहोरिक राम सूर्यवंशी, भृत्य गोपाल प्रसाद कौशिक, रामेश्वर प्रसाद मिश्रा, बहोरन सिंह राजपूत, व सहदेव देवांगन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वरिष्ठ प्रशिक्षक राजेंद्र अवस्थी का सेवानिवृत्त सम्मान कार्यक्रम संपन्न
Next post केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण एवं एनटीपीसी सीपत के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न
error: Content is protected !!