August 18, 2022
महापौर यादव ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत 27 लोगों को वितरित किए पट्टे
बिलासपुर. बुधवार को महापौर रामशरण यादव निगम के वार्ड नंबर 10 गुरू गोविंद सिंह, वार्ड 11 संत कबीर दास नगर और वार्ड 12 जय बुढ़ा देव नगर में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत 27 लोगों को नगरीय पट्टों का वितरण किया। अपने आवासों का पट्टा पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था।पट्टा वितरण करते हुए महापौर यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों एवं गरीबों के हितों में लगातार कार्य कर रही है। आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा राजीव गांधी ने आजीवन भारत के विकास का जो सपना देखा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघ्ोल जी लोगों के हितों में कार्य कर उन सभी सपनों को पूर्ण करने का प्रयास कर रहे है। राज्य सरकार ने शहरी गरीब परिवारों को काबिज भूमि का पट्टा देने और बेहतर आवास उपलब्ध कराने के लिए ‘राजीव गांधी आश्रय योजना’, ‘मोर जमीन मोर मकान’ जैसी अभिनव योजनाएं प्रारंभ की। बुनियादी सुविधाओं के विकास से नागरिकों को अनेक सहूलियतें मिली हैं। प्रत्येक भूमिहीन व्यक्ति को 10 रुपए प्रतिवर्ग फुट के हिसाब से 700 वर्गफुट का पट्टा प्रदान करने हेतु ‘राजीव आश्रय योजना’ प्रारंभ की गई है। भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण का अधिकार प्रदान करने हेतु अधिनियम लाया गया है। इन अधिनियम के माध्यम से दिनांक 19 नवंबर 2०18 के पूर्व में काबिज कब्जाधारकों को भू स्वामित्व अधिकार प्रदान किया जाएगा। इसमें ऐसे व्यक्ति भी लाभान्वित होंगे जिन्हें पूर्व में पट्टा प्रदान किया गया था परंतु नवीनीकरण प्रावधानों के अभाव में वह भूमि का उपभोग नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन, वार्ड पार्षद पुष्पेन्द्र साहू, पार्षद रवि साहू, पार्षद सूरज मरकाम, जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप, सिरगिट्टी वरिष्ठ कांग्रेसी पवन साहू , रामू राव, अजय मनहर, सुनील पाण्डेय ,योगेश सोनी, कृष्ण कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित रहें।