यातायात पुलिस की संयुक्त अतिक्रमण कार्यवाही
बिलासपुर. कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत प्रियदर्शनी नगर एवं अज्ञेय के नागरिकों की उपस्थिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर पारुल माथुर, महापौर रामशरण यादव बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) राजेंद्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन की उपस्थिति में नागरिकों की बैठक संपन्न हुई , जिसमें आम नागरिकों द्वारा सेंट जेवियर रोड पर अवैध रूप से रखकर वाहनों की मरम्मत की जानकारी दिए जाने पर 20 से 25 वाहनों को मौके से क्रेन द्वारा हटाया गया। इसी प्रकार आम रास्तों को बंद किया गया था उसे तोड़कर रास्ता चालू कराया गया ,इसके पश्चात भारतीय नगर से मगरपारा चौक की ओर संयुक्त कार्रवाई की गई तथा गैरेज के सामने अनावश्यक खड़ी गाड़ियों को जप्त किया गया।
तालापारा, मगरपारा मार्ग जोकि लिंक रोड को व्यापार विहार से जोड़ती है,पिकअवर इस मार्ग पर भी वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है,इस मार्गो पर व्यवसाय करने वालो द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण किए जाने, अस्थाई निर्माण,निर्माण सामग्री, वाहन रिपेयरिंग करने वाले दूकान संचलको द्वारा मरम्मत योग्य वाहन को सड़क पर खड़ी किये जाने से ना केवल आवागमन बाधित होता है तथा दुर्घटना की भी सम्भवना बनी रहती है।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू नेत्तित्व में नगरपालिका निगम बिलासपुर की टीम व यातायात पुलिस संयुक्तरूप से प्रभावी कार्यवाही की गई।सँयुक्त कार्यवाही दौरान खराब हालात में खड़ी वाहनो को क्रेन द्वारा हटाया गया, भविष्य में रोड पर न रखने हिदायत दी गई उसी प्रकार अस्थाई दुकान ,ठेला, गुमटी, व सड़क तक दुकान बढ़ाकर सड़क अतिक्रमण करने वाले,विक्रय योग्य समान, होडिंग बोर्ड , साइनबोर्ड, ठेला, को मौके पर ही नगर पालिका अतिक्रमण टीम द्वारा जप्त किया गया।
आज की संयुक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल, उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू निरीक्षक यातायात एस0 एक्का , सहायक उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सतीश पांडे, प्रधान आरक्षक अमर संजय कुजूर,आर0 भोला राम साहू, अर्पित सिंह, निशांत सिंह,एवं नगर पालिक निगम बिलासपुर से अतिक्रमण प्रभारी प्रवीण शर्मा सहायक अतिक्रमण प्रभारी संतोष ठाकुर , सुपरवाइजर शिव बहादुर जयसवाल रहे।आगामी दिनों में अतिक्रमण पर सयुक्त कार्यवाही कोतवाली चौक से देवकी नंदन तक कि जावेगी।