May 13, 2024

दिव्यांगों को पेंशन तो बायोमैट्रिक मशीन में अंगूठे की छाप नहीं लगने वाले हितग्राहियों को रामशरण ने दिया बड़ा तोहफा

बिलासपुर. वार्ड क्रमांक 43 के दिव्यांगों और वृद्धों की व्यथा सुनकर महापौर रामशरण यादव भावुक हो गए। उन्होंने पूछा कि इतनी बड़ी समस्या है तो आप लोग अब तक क्यों सह रहे हैं। उन्होंने दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने पर पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं उन वृद्ध हितग्राहियों को बड़ी राहत दी, जिनका पेंशन और राशन बंद हो गया है। महापौर श्री यादव और सभापति ने गुरुवार को भूमिपूजन दिवस के रूप में मनाते हुए तीन वार्डों में 6० लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
जोन क्रमांक 6 के वार्ड क्रमांक 43 में गुरुवार को 1० लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड और आरसीसी नाली का भूमिपूजन करने महापौर व सभापति गए थ्ो। वहां पहले से बड़ी संख्या में भीड़ थी। नगर निगम के अंतिम छोर में होने के कारण यह क्ष्ोत्र विकास को तरस रहा है। महापौर श्री यादव व सभापति श्री नजीरुद्दीन ने जैसे ही वहां पर सीसी रोड और नाली निर्माण का भूमिपूजन किया तो वहां मौजूद नागरिकों की आंखों में खुशी चमकने लगी। दरअसल, सामने ही आंगनबाड़ी केंद्र है, जहां 5० से अधिक बच्चियां अध्ययनरत् हैं। नागरिकों का कहना था कि बरसात में कच्ची सड़क में घुटनेभर भरी रहती है, जिसके बीच बच्चों को आना-जाना पड़ता है। उन लोगों के लिए शहर जैसी सुविधा सपने जैसा है, क्योंकि पंचायत कार्यकाल में भी उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं रहा। नागरिकों ने कहा कि उन्हें उम्मीद जग गई है कि अब उनके दिन भी बहुरने वाले हैं। शीलू रात्रे (1०), जान्हवी भास्कर (5), पूजा (15), बैसाखी निषाद (4०) समेत एक दर्जन से अधिक लोग बचपन से विकलांगता का दंश झेलते आ रहे हैं। महापौर श्री यादव के अपनेपन को देखकर इनकी आंखें भर आईं और कहा कि हमारा भी थोड़ा ख्याल रखिए। पूछने पर बताया कि उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता है। यह जानकर मेयर अवाक रह गए और कहा कि अब ऐसा नहीं होगा। विकलांगता प्रमाण बनवाकर जोन कार्यालय में जमा कीजिए। सारी योजनाओं का लाभ आप लोगों को मिलेगा। आधा दर्जन वृद्धों के अंगूठे की छाप बायोमैट्रिक मशीन में नहीं उभर रही है, जिसके चलते करीब 6 माह से उनका राशन व पेंशन बंद है। महापौर ने मौके पर मौजूद जोन कमिश्नर रमेश पांडेय को निर्देश दिए कि इन हितग्राहियों को जिन पर भरोसा है, उनके नाम पर आवेदन जमाकर नामिनी के रूप में उन्हें पेंशन व राशन दिलाने की व्यवस्था करें। आंगनबाड़ी जाने वाली कच्ची सड़क के पक्का बनने की जानकारी मिलते ही बच्चियों ने गुलदस्ता भ्ोंटकर मेयर व सभापति का स्वागत किया।
तीन वार्डों में विकास कार्यों की बरसात
मेयर व सभापति ने गुरुवार को तीन वार्डों में घूम-घूमकर विकास कार्यों की बरसात लगा दी। सबसे पहले उन्होंने वार्ड क्रमांक 43 में 1० लाख रुपए की सड़क व नाली का भूमिपूजन किया। वार्ड क्रमांक 42 में 3० लाख रुपए से अधिक के कई विकास कार्यों को जनता के नाम किया गया, जिसमें सीसी रोड, आरसीसी नाली व प्राइमरी स्कूल का अतिरिक्त कक्ष शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने वार्ड क्रमांक 39 में सीसी रोड और आरसीसी नाली की सौगात दी। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, परदेशी राज, पार्षद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पटेल, पार्षद लक्ष्मी यादव, उदय मजुमदार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ठंड के दिनों में यात्रियों को मिलेगी व्यवधान-मुक्त रेल सेवा
Next post आरामदायक यात्रा अनुभव के साथ यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता
error: Content is protected !!