सड़क पे सुरक्षा और ट्रैफिक लाइट्स के प्रति लोगों को किया जागरूक

नोएडा. एक तरफ जहां 7X वेलफेयर टीम, ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलके हर रविवार और शनिवार को अलग अलग चैराहो पे लोगों को यातायात के नियम और सड़क सुरक्षा के बारे में समझाते दिखेंगे ,वही दूसरी तरफ नियम तोड़ने वाले ये कहते है कि मेरे पेट मे दर्द है, मैं खाना पहुँचनाने जा रहा हु, मैं इस कंपनी से हु , बस मुझे वही और यही तक जाना था। कोई कहता है मैं इस विभाग से हु, कोई कहता है मैं उस विभाग से हु। हेलमेट न लगाने के और कार में बैठ कर सीट बेल्ट न लगाने के अनगिनत कारण बताते नजर आ जाएंगे । जहा नोयडा में आई टी एम एस सिस्टम लगाके यातायात व्यवस्था को सुधारने के दावे किए जा रहे है वही उसके विपरीत इस चैराहे पे ट्रैफिक लाइट्स बंद नजर आई। हर लोग बिना नियम के इधर उधर भागते नजर आए, समझाने में तर्क वितर्क करते नजर आए। आज इस चैराहे पे मिट्टी से भरी ट्रक कार से टकरा गई और दोनों वाहन मालिक पास में थाने में बहस करते दीखे। कारण ट्रैफिक लाइट्स का बीच बीच मे बंद हो जाना, जिनके कारण व्यवस्था चरमरा सी जाती है। ऐसे समय जब गर्मी चरम पे है ऐसे में ट्रैफिक लाइट्स का खराब होना एक गंभीर विषय है। इस चैराहे पे कैमरे लग चुके है पर जेब्रा मिट चुके है , फ्री बाए मुड़ने के कोई बोर्ड नही लगे है। ऐसे में संबंधित विभाग को हॉट लाइन नंबर भी जारी करना चाहिए जिससे इसए तुरंत सही करवाया जा सके। यातायात विभाग से रवि शर्मा का सहयोग मिला और साथ ट्रैफिक वालंटियर्स ने कड़ी धूप पे लोगो को समझाने में मशगूल दिखे। आगे भी अभियान जारी रहेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!