November 26, 2024

नुआखाई पर्व पर विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उत्कल समाज एवं प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उत्कल समाज एवं प्रदेश वासियों को नुआखाई की दी बधाई शुभकामनाएं। विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने प्रदेशवासियों और विशेष रूप से उत्कल समाज के लोगों को नुआखाई पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुये इस पर्व की विशेषता पर कहा की, पश्चिमी ओडिशा में नए चावल आने की खुशी में इस त्यौहार को मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के ठीक एक दिन बाद नुआखाई पर्व मनाया जाता है। यहाँ पर “नुआ” का मतलब होता है “नया” और “खाई” का मतलब होता है “खाना”। नुआखाई का मतलब यह है कि नए खाने की फसल उग आई हैं और इसी खुशी में हर साल नुआखाई त्यौहार पूरे उल्लास के साथ में मनाया जाता है। इस दिन चावल का पारंपरिक रूप से केक भी बनाया जाता है जिसे अरसा पीठा के नाम से जाना जाता है। इस दिन माँ समलेश्वरी देवी को नए चावल अर्पित किये जाते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विधायक शैलेष पांडेय पहुँचे मुस्लिम कब्रिस्तान, किया निरीक्षण, सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख और देने की घोषणा
Next post छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद अपराधो पर नियंत्रण : कांग्रेस
error: Content is protected !!