September 20, 2024

स्वीप इलेवन और नव मतदाताओं के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता

बिलासपुर. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज मस्तूरी में स्वीप इलेवन और मस्तूरी विधानसभा के नव मतदाताओं के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नव मतदाताओं की टीम प्रतियोगिता में विजयी रही। स्वीप इलेवन टीम में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, एसडीएम मस्तूरी श्री बजरंग वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी श्री पीयूष तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत तखतपुर श्री सत्यव्रत तिवारी, ओम पाण्डेय और स्वीप समिति के अन्य सदस्य शामिल रहे। पांच ओवर के मैच में स्वीप समिति द्वारा तीन विकेट पर 35 रन बनाया गया। रनों का पीछा करते हुए नवमतदाताओं की टीम ने यह मैच पांच ओवर पूरे होने के पहले ही जीत लिया।
विजेता टीम को श्री अजय अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतभागियो को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में स्वयं और अपने आस पास के सभी मतदाताओं को जागरूक करने की अपील किया गया। प्रतिभागियों को स्वीप नोडल द्वारा मतदान शपथ भी दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी का जिला पंचायत सीईओ ने लिया जायजा
Next post ईव्हीएम कमीशनिंग का मिला अधिकारियों को प्रशिक्षण
error: Content is protected !!