September 21, 2024

कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी अमला ने की कार्रवाई

बिलासपुर. कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण सर के निर्देश तथा  सहायक आयुक्त आबकारी  दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन मेंआबकारी विभाग द्वारा नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक31/12/23को तखतपुर क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।
1)कायम प्रकरण-03 2)जप्त समाग्री- 61.5 लीटर कच्ची शराब एवं 1500किलोग्राम महुआ लाहान
3)गिरफ्तारआरोपी-02 4)अजमानतीय प्रकरण-03
श्रीराम पिता मालिकराम लोनिया निवासी करहिपारा निरतु थाना कोनी से 09 लीटर महुआ शराब
जानकी पति रामस्नेही लोनिया निवासी करहिपारा थाना कोनी से 7.5 लीटर महुआ शराब जब्त किए जाकर अरोपियो को  आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गतप्रकरण कायम कर जेल निरुद्ध किया गया।
अज्ञात प्रकरण में ग्राम गनियारी थाना कोटा तालाब के किनारे45 लीटर महुआ शराब एवं 100 डिब्बों में भरा कुल 1500किलोग्राम महुआ लाहान कच्ची शराब उतारने योग्य जब्त किये जाकर अज्ञात अरोपी के विरुद्ध आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत मामला दर्ज किये जाकर प्रकरण विवेचना में लिया। कार्यवाही में स.जि.आब.अधि. सुश्री कल्पना राठौर, मुख्य आरक्षक सुभाष तिवारी,आरक्षक प्रकाश ठाकुr जयशंकरकमलेश,अनिल पाण्डे साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post संत शिरोमणि एवं विख्यात कथा वाचक स्वामी चिन्मयानंद बापू का विधायक अमर अग्रवाल ने सपरिवार किया अभिनंदन
Next post वीडियो….शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए बिलासपुर को उसका मिलना चाहिए- विजय केशरवानी
error: Content is protected !!