September 18, 2022
जिला ऑटो संघ के विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुई आम आदमी पार्टी की नगर अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वला कराडे
बिलासपुर. बिलासपुर जिला ऑटो संघ द्वारा रेलवे स्टेशन पर भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति स्थापित की गई है। जिला ऑटो संघ की द्वारा विश्वकर्मा पूजा में मुख्य अतिथि के रुप में आज आम आदमी पार्टी की शहर अध्यक्ष उज्वला कराडे शामिल हुई जहां उन्होंने शिल्प के देवता विश्वकर्मा से बिलासपुर वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में जिला आटो संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे ।जहां उन्होंने डॉ उज्ज्वला कराडे का जोर शोर से स्वागत किया। आश्विन कृष्ण पक्ष की नवमी को ‘आदिशिल्पी विश्वकर्मा’ के जन्मदिन के सुअवसर पर यह पर्व मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता अनुसार राजा इन्द्र के लिए अलकापुर, कुबेर के लिए लंकापुर, भगवान शिव के लिए कैलाश, भगवान कृष्ण के अनुरोध पर उनके सखा सुदामा के लिए भव्य महल का निर्माण ’’विश्वकर्मा भगवान’’ ने किया। उन्होंने युधिष्ठिर के लिए उस अद्भुत महल का निर्माण भी किया था जिनमें जल और जमीन में अंतर न कर पाने के कारण दुर्योधन को अपमानित होना पड़ा था, इसी वजह से ’’आदिशिल्पी विश्वकर्मा’’ को उच्च कोटि का अभियंता कहा जाता है। और हर वर्ष जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजन किया जाता है।