May 13, 2024

योगी साथियों से रुबरु हुए छत्तीसगढ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा व सदस्य रविन्द्र सिंह

बिलासपुर. छत्तीसगढ योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सदस्य रविन्द्र सिंह आज गौरेला पेन्ङा मरवाही जिला के प्रथम दौरे मे पहुंच गौरेला के सभागार मे योग संस्था से जुङे योगी साथीयो के साथ ही साथ मास्टर टेनर योगाचार्य व प्रशिक्षकगणो को संबोधित किये। साथ ही साथ छत्तीसगढ के प्रथम तैयव्हार हरेली मे निशुल्क नियमित योग प्रशिक्षण केंद्र गौरेला मे शुभारंभ करने की घोषणा कीये । प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के मंशा अनुरुप आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा व सम्मानित सदस्य रविन्द्र सिंह लगातार प्रदेश मे दौरा कर योग का प्रचार प्रसार करने के साथ ही साथ नियमित योग अभ्यास केन्द्र भी प्रारंभ कर रहे । आज सभा को संबोधित अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा विधायक ङा के के ध्रुव छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष अमोल पाठक ने संबोधित किया। इसके बाद योग से जुङे योगी साथीयो से रुबरु हुये । छत्तीसगढ योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एंव सदस्य रविन्द्र सिंह क्षेत्र से मिलने आये कांग्रेस के जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ताओ से भी भेंट कर चर्चा किये। योग के इस कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से अशोक शर्मा बृजलाल राठौर बी एल यादव नरेंद्र चन्द्र शिखधर भरत राजपुत प्रगश अग्रवाल शेखर जाटव घनश्याम ठाकुर हर्ष गोयल मनीष दुबे लक्ष्मण राजपुत श्रीकांत मिश्रा दिपक सिह बंसत लाल कमल राठौर सुभाष मित्तल कमल कांत शुक्ला रवि राय यश शर्मा मनोज साहु हिमाशु केशरवानी बी के शारदा ममता सिंह चन्द्रशेखर जारव रियास सोनी धिरज दिवेदी नरेंद्र निर्मलकर रामकुमार दुबे निरज पाण्ङेय प्रशांत गौतम ओम प्रकाश चौधरी योगेश पाण्ङेय लता कश्यप समाज कल्याण अधिकारी मिश्रा जी सहीत सैकङो के तादात मे योगाचार्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 249 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया व शिविर का लाभ लिया
Next post देवशयनी एकादशी से शिव जी करते हैं सृष्टि का संचालन और भगवान विष्णु जाते हैं योगनिद्रा में : योग गुरु महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!