सफेद और टूटते बालों को रोकने तैयार कर ले ये 2 देसी हेयर ऑयल

मौजूदा दौर में बालों की समस्या से काफी लोग परेशान रहते हैं. बच्चो, बूढ़े, जवान, महिलाएं और पुरुष सभी सफेद, टूटटे और पलते बालों का इलाज खोजने में बिजी रहते हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी मनचाहा रिजल्ट नहीं आता. हेयर केयर के लिए जरूरी नहीं है कि आप महंगे प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें,  बल्कि कुछ दादी नानी के जमाने के नुस्खे भी आपके काफी काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं कि घर में ही दो तरह के तेलों को कैसे तैयार करें, जिससे बालों की सभी समस्या से छुटकारा मिल जाए.

कलौंजी के बीजों का तेल
कलौंजी के तेल में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती है इसलिए जिन लोगों को बाल झड़ने की परेशानी पेश आ रही है वो इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, हेयरफॉल को कम करते हैं और साथ ही डैंड्रफ की समस्या से मुक्ति दिलाते हैं. जिनके बालों की ग्रोथ स्लो है उनकी स्पीड बढ़ाने के लिए ये तेल काफी उपयोगी साबित हो सकता है.

कलौंजी का तेल कैसे तैयार करें?
सबसे पहले 100 ग्राम कलौंजी लें और इसे एक लीटर पानी के साथ मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को गैस पर उबालने के लिए छोड़ दें.
पानी जब उबलने के बाद आधा रह जाए तो गैस बंद कर दें. ठंडा होने के बाद इसमें एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल मिला लें अब इस मिश्रण को सूती कपड़े से छान लें और शीशी में स्टोर कर लें इस तेल को बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह लगा लें करीब 2 घंटे के बाद बालों को शैम्पू से धो लें.

करी पत्ते का तेल
करी पत्ते का इस्तेमाल हम आमतौर पर साउथ इंडियन रेसेपीज के लिए करते हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है. करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट्स और अमीनो एसिड पाए जाते हैं. इससे हेयर फॉलिकल्स को मजबूती मिलती है और बालों को पतलापन दूर हो जाता है. इन पत्तों में मौजूद प्रोटन्स और बीटा-केरोटिन बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं. जिन लोगों के सिर पर कम उम्र में सफेद बाल आ गए हैं, उनके लिए करी के पत्तों का तेल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

करी पत्ते का तेल कैसे तैयार करें?
सबसे पहले एक मुट्ठी करी पत्ते लें और उसे धूप में अच्छी तरह सुखा लें. फिर इन सूखे पत्तों को एक कटोरी नारियल तेल में मिक्स करें और उबाल लें. जब ये तेल ठंडा हो जाए तो इसे किसी सूती कपड़े से छान लें और शीशी में स्टोर कर लें. इसे बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह लगाएं और फिर 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें. आखिर में बालों को शैम्पू की मदद से साफ कर लें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!