October 2, 2022
मगरपारा में आयोजित जगराता में शामिल हुए अमर अग्रवाल
बिलासपुर. नवरात्रि के पावन पर्व पर बजरंग युवा समिति मगरपारा चौक तालापारा के द्वारा जगराता आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल शामिल होकर क्षेत्र एवं बिलासपुर वासियों की सुख शांति समृद्धि की कामना मां दुर्गा माई से की।नवदुर्गा जगराता कार्यक्रम में अमर अग्रवाल ने क्षेत्र के वरिष्ठ जनों सामाजिक सेवा कार्य में सदैव अपनी आदरणीय भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ बुजुर्ग एवं माताओं बहनों का साल श्रीफल से सम्मान किया।मां का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे, जगराता कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने भरपूर माता की आराधना की जस गीत गाकर माता रानी का जयकारा लगाया।