October 3, 2022
अवैध शराब के साथ कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथूर के द्वारा जिले सभी थाना/चौकी को शुष्क डे पर विशेष रूप से अभियान चलाकर क्षेत्र में अवैध आबकारी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहिल साहु के मार्ग दर्शन पर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेड कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया था। जिसमें आरोपी संतोष चंदेल के द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से एक पीला नीला लाईनदार तांत का थैला में अंग्रेजी गोल्डन गोवा 180 ml वाली सील बंद शीशी में शराब भरी कुल 19 नग कीमती 2280/- रूपये एवं बिक्री रकम 200/- रूपये कुल 2480/ रूपये को जप्त किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भारती मरकाम प्रधान आर. निर्मल सिंह ठाकुर आर. अभिषेक बक्श, आर. प्रेम सूर्यवंशी, आर. रूपेश साहु का विशेष योगदान रहा ।