November 23, 2024

माँ शेरावालिये दुर्गोत्सव समिति गोंड़पारा में रक्तदान शिविर आयोजित

बिलासपुर. माँ शेरावालिये दुर्गोत्सव समिति गोंड़पारा बिलासपुर द्वारा जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से थैलासीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में जमा किया जाने वाला ब्लड थैलासीमिया पीड़ितों को निशुल्क दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि यह दुर्गा समिति बिलासपुर की एकमात्र ऐसी समिति है जो पिछले कई वर्षों से सप्तमी के दिन अपने माध्यम से थैलासीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त जमा करती है और उसे जज़्बा के सुपुर्द कर उनकी मदद करती है इस ब्लड को बिलासपुर सहित आसपास के करीब 200 से ज़्यादा बच्चों को लाभ पहुंचेगा।जिससे की उन्हें ब्लड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।थैलेसीमिया ब्लड से सम्बंधित ऐसी बीमारी है जिसमे इन बच्चों के शरीर मे स्वयं का ब्लड नहीं बन पाता है और हर 20 दिनों में इन्हें ब्लड चढ़ा कर जीवित रखा जाता है।इस कार्य को पिछले 15 वर्षों से जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी अनगिनत मुसीबतों का सामना करते हुवे भी निरन्तर जारी रखे हुवे है । इस शिविर में रक्तदाताओं को स्वल्पाहार देने के बाद उनका रक्तदान करवाया गया एंव रक्तदान के बाद अल्पाहार देकर उन्हें रक्तदान के बाद बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व जज़्बा संस्था द्वारा स्मृति के रूप में मग उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।रक्तदाताओं को यह भरोसा भी दिलवाया गया कि आपातकाल में उन्हें ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर संस्था उनके साथ खड़ी रहेगी और उन्हें छत्तीसगढ़ के किसी भी शहर में ब्लड की ज़रूरत पड़ने पर तत्काल रक्त की सहायता की जाएगी।इस सुविधा का लाभ सभी रक्तदान करने वाले अगले 6 महीने की अवधि में ले सकेंगे। शिविर को सफल बनाने में माँ शेरावालिये दुर्गोत्सव समिति के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा जिसमे अध्यक्ष संजय कौशिक , हेमन्त दोलई , उपाध्यक्ष सागर सोनी ,  आशीष महरोलिया ,गुड्डू मराठा , प्रकाश मिश्रा , अमन प्रधान  जज़्बा की सारी टीम और हंसवाहिनी ब्लड सेंटर बिलासपुर के कुशल टेक्नीशियन की टीम का सहयोग शामिल रहा।उपरोक्त जानकारी संजय मतलानी द्वारा प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शहर में दशहरा तक चार पहिया एवं भारी वाहनों का कुछ रास्तों में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
Next post भाजपा किसान मोर्चा ने भूतपूर्व सैनिकों एवं किसानों का शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया सम्मान
error: Content is protected !!