October 10, 2022
कोतवाली चौक में विधायक शैलेश पांडेय ने मुस्लिम समाज के निकले जुलूस का किया स्वागत
बिलासपुर. ईद मिलादुन्नबी का पर्व आज शहर में बड़े ही जोश खरोश तथा उल्लास पूर्वक मनाया गया। मस्जिदों में मुस्लिम जमात के लोगों ने नमाज पढ़कर एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दी। इस अवसर पर उसकी देन कमेटी द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया जिसका शहर के तमाम चौक चौराहों पर भव्य स्वागत करते हुए बधाइयां दी गई । कोतवाली चौक में शहर विधायक शैलेश पांडेय तथा उनके समर्थकों और कांग्रेस पार्षदों तथा एल्डरमैन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस का पूरे जोश खरोश के साथ स्वागत किया गया एवं जुलूस में शामिल मुस्लिम जमात के लोगों को शहर विधायक शैलेश पांडेय ने आत्मीयता पूर्वक गले मिलकर ईद की बधाइयां दी ।जुलूस में साथ चल रहे कई बच्चो को विधायक श्री पांडेय ने गोद में उठाकर गले से लगाते हुए ईद की बधाइयां दी ।इस मौके पर पार्षद रामा बघेल एल्डरमैन शैलेंद्र जायसवाल समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे ।