May 21, 2024

श्री राम के ननिहाल के लोगों को श्री राम जन्मभूमि में प्रसाद वितरण करने का अवसर पर प्राप्त हो रहा है : कौशिक

छत्तीसगढ़ के  विष्णुदेव साय जी द्वारा अयोध्या में 60 दिनों तक कराए जा रहे भंडारे को लेकर रसोइयों एवं कार्यकर्ताओं को रवाना करते हुए झंडी दिखाई

बिलासपुर,प्रदेश स्तरीय श्री राम मंदिर दर्शन के प्रदेश सयोंजक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने आज राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित प्रभु श्री राम मंदिर में माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ अयोध्या के श्री रामलला मंदिर में 25 जनवरी से 25 मार्च तक निरंतर 60 दिनों तक चलने वाले शबरी प्रसादालय (निःशुल्क भंडारा) में सेवा देने के लिए 60 रामसेवकों के तथा एग्रोक्रेट सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट, स्वर्गीय पुरषोत्तम अग्रवाल फाउंडेशन, सनातन सेवा, शिव महापुराण सेवा समिति, नीलांचल सेवा समिति, काली माता अन्न दान भंडारा समिति,तक्षत इको फार्म भोरमदेव एवं जत्थे को शुभकामनाएं देते हुए झंडी दिखाकर छत्तीसगढ़ से रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री राम मंदिर दर्शन समिति के प्रदेश संयोजक धरमलाल कौशिक ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि 500 साल के अथक परिश्रम के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में अपने मूल स्थान पर प्रभु रामलला की विधि विधान से हमारे प्रभु श्री राम हम सब कर बीच विराजे है जिसमे पूरा देश राममय हुआ है। यह हमार सौभाग्य है कि हमे श्री राम भगवान की जन्मभूमि में निःशुल्क भोजन वितरण करने का अवसर पर प्राप्त हो रहा है। निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे… आज इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है… हर मन में राम नाम है। इसी अवसर के लिए प्रधानमंत्री जी ने तप किया, अब हमें भी तप करना है। राम राज कैसा था, यह याद रखना है। हम भी भारत वर्ष की संतानें हैं। उन्होंने कहा कि ‘सत्य कहता है कि सभी घटकों राम हैं। हमें समन्वय से चलना होगा। हम सबके लिए चलते हैं, सब हमारे हैं, इसलिए हम चल पाते हैं। आपस में समन्वय रखकर व्यवहार रखना ही सत्य का आचरण। करुणा दूसरा कदम है, जिसका मतलब है सेवा और परोपकार। इस अवसर पर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के मंत्रीगण, विधायक गण, सांसद एवं प्रदेश श्री राम मंदिर समिति के सह संयोजक सहसंयोजक लक्ष्मी वर्मा, वीरेंदर श्रीवास्तव, डॉ. ललित मखीजा उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 75 वें गणतंत्र दिवस पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने फहराया झंडा
Next post ईओडब्ल्यू में एफआईआर भाजपा का राजनैतिक षड़यंत्र – कांग्रेस
error: Content is protected !!