October 17, 2022
ABVP ने किया साइंस कॉलेज को अंग्रेजी माध्यम करने के विरोध में किया विधायक निवास का घेराव
बिलासपुर. अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने विधायक निवास का बड़ी संख्या में छात्रहित में छात्रों को लेकर घेराव किया। ज्ञात हों की कुछ माह पूर्व ही शासन ने ई राघवेंद्र राव कॉलेज को आत्मानंद बनाने का फ़ैसला किया जिसके तहत उसको अंग्रेज़ी माध्यम में बदला जाएगा।इस विषय पर महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक ने बताया कि ये फैसला पूर्ण तरीके से वहा पढ़ रहे छात्रों के साथ अन्याय पूर्ण हैं जिसके तहत वहा पड़ें जा रहे छात्रों का तबादला किया जा रहा हैं जिससे उनको काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ज्ञात हो कि तबादला वहा के कुछ अनुभवी शिक्षकों का किया जा चुका हैं।। वहा छात्र ज्ञापन एवं विभिन्न आंदोलनों द्वारा कई बार कर विरोध रहे थे लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ।अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन को लेकर विधायक निवास का घेराव किया एवम राज्यपाल महोदया से मुलाकात कर अपने विषय को रखने की बात की और विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी हैं की अगर मांग पूरा नहीं होता और छात्रहित मे फ़ैसला नहीं आता तोह एबीवीपी मांग पूरी n होने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठेगी।इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री यजदत्त वर्मा विभाग संयोजक आयुष तिवारी एबीवीपी महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक,, सहमंत्री जितेंद्र साहु महानगर विस्तारक भीसेक पांडे, विधार्थी विस्तारक आतिश ठाकुर, संस्कार सोनी , प्रफूल जोशी,, इंदिवीर शुक्ला,नितेश , सोनू, प्रांशु, संभावी तिवारी,राशि ,भूमि,अभिजीत, सक्षम, एवं छlत्रगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।