छात्र को एग्जाम दिलाने से वंचित किया,भड़के छात्रों ने इंजीनियरिंग कॉलेज का घेराव किया

बिलासपुर.अभियान्त्रिकी के छात्रो द्वारा शासकीय अभियान्त्रिकी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के समक्ष प्रदर्शन करते हुए घेराव किया गया।छात्रो ने परीक्षा प्रभारी पर एक छात्र को एग्ज़ाम दिलने से वंचित करते हुए भविष्य खराब करने का आरोप लगाया ।07/12/2019 को एक छात्र बसंत मरकाम अपने बचे हुए एटीकेटी की परीक्षा देने के लिये जब महाविद्यालय पहुचा तो यूज़ अपना रोल नम्बर लिस्ट मे नही मिला जिसमे वह अपना प्रवेश पत्र और फीस रीसिप्ट की फोटो कॉपी लेकर परीक्षा प्रभारी के पास पहुचा तो उन्होने उस छात्र का नाम रोल लिस्ट मे नही होने की बात कही।फिर परीक्षा प्रभारी उस छात्र के प्रवेश पत्र को उसे वापस करते हुए वापस जाने की बात करने लगे।उस पर छात्र ने अपील की कि उसके पास ऐडमिट कार्ड भी ह मगर उसकी अपील को नजरअन्दाज करते हुए उस छात्र को तरंत जाने के लिये कह दिया।जिस पर छात्र ने बहुत अपील की मगर प्रभारी ने एक ना सुनी।परीक्षा के बाद मे जानकारी मिली कि शायद उस छात्र का रोल लिस्ट विभाग द्वारा डाउनलोड ही नही किया गया है ।इस विषय को लेकर अभियान्त्रिकी के पुर्व छात्र अपने सहपाठी के साथ गलत होता देख इकठ्ठा होकर कॉलेज पहुचे,और नारेबजी करते हुए छात्र के भविस्य को बचाने और अगली बार ऐसी गलती ना होने की बात कहते हुए प्रभारी प्राचार्य से मांग की।प्राचार्य आज अनुपस्थित थे, इस वजह से छात्र फिर कल कॉलेज जाएंगे।इस मौके पर मुख्य रुप से अटल बिहारी छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिन्द तिवारी,सोम्यदीप यादव,निशु पन्डेय,अमन चंद्राकर,अमन पन्डेय,धीरज साहू,आकाश चौबे,बसंत मरकाम,अनिमेष यादव,अमन अग्रवाल,परमेश साहू,आशू यादव,विव रात्रे,कुनाल मिश्रा ,निहाल,अमन समेत अन्य छात्र उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!