VIDEO : डूबते सूर्य को अर्घ्य देने हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

बिलासपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ नहाए खाए से शुरू हुआ यह पर्व महाआरती, खरना के बाद डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हुए रविवार को मनाया गया । इस दौरान बिलासपुर के छठ घाट में बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने छठी मैया का विधिवत पूजा अर्चना के साथ उनका आशीर्वाद ग्रहण किया ।
वही परिवार की सुख समृद्धि शांति की कामना की ।छठ व्रतियों ने बताया कि हर साल दिवाली के छठवें दिन छठी मैया की डूबते हुए सूर्य और उगते हुए सूर्य उपासना के साथ मनाया जाता है ।
लोक आस्था के महापर्व का सभी श्रद्धालुओं को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। छठ घाट में अद्भुत नजारा देखने को मिला लाखो की संख्या में श्रदालु इस पर्व को मनाने पहुचे हुए थे । वही शासन प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तेद नजर आया ।
आज डूबते सूर्य को अर्घ देने के बाद भक्त और वर्ती कल सुबह उगते सूर्य भगवान को अर्घ्य देगे जिसके बाद 36 घण्टो से ज्यादा कदिन उपवास का समापन होगा ।
चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व में भक्तों में काफी उतसाह देखने को मिला ।  इस महापर्व में मंगल गीत गाते हुए महिलाओ ने संतान और परिवार की लंबी आयु और सुख सम्रद्धि के लिए छठ मैया की विशेष पूजा अर्चना की ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!