April 30, 2024

कोविड महामारी से निपटने के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 10 आक्सीजन सिलेण्डर कलेक्टर को सौंपा


बिलासपुर. कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में जिला प्रशासन को विभिन्न संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वे स्वयं आगे आकर यथासंभव जिला प्रशासन की मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर को 10 जम्बो आॅक्सीजन सिलेण्डर सौंपा गया। स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्योें ने भी इस महामारी से निपटने के लिए 100 नग नाॅनटच थर्मल स्कैनर कलेक्टर को उपलब्ध कराया। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की जागरूकता को लेकर प्रशंसा व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले में सभी के समन्वय, सहयोग एवं जागरूकता से कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई हम अवश्य जीत लेंगे। उल्लेखनीय है कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा लगभग 20 दिनों से अपने विद्यालयों के वाहनों को कोविड मरीजों के घर से लाने एवं ले जाने के लिए लगाया गया है। इस अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पी.दासरथी, सहायक संचालक संदीप चैपड़े, प्राचार्य कोस्तब्ध चटर्जी, रवि चारी, संजय बडेरा एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से अशोक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, सुरिन्दर चावला उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को वर्चुवल बैठक में शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है भाजपा दे जवाब
Next post कोरोना संक्रमण की गति थामने में समाज प्रमुखों की महत्वपूर्ण भूमिका : कलेक्टर
error: Content is protected !!