लायंस क्लब एवम पतंजलि योग समिति द्वारा निशुल्क डायबिटीज कैंप संपन्न

बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 7:00 से 8:00 तक राजकिशोर नगर वार्ड क्रमांक 50 में स्थित  ईडन कोर्ट के क्लब हाउस  बिलासपुर में निःशुल्क डायबिटीज कैंप लगाया गया साथ ही सीनियर योग शिक्षक लायन महेश अग्रवाल जी द्वारा योग क्लास की शुरुआत कराई गई ।स्वास्थ्य शिविर में आये सभी लोगों का शुगर ,बी.पी. जांच एवं बीएमआई टेस्ट किया गया।उसके साथ ही मधुमेह से मुक्त  रहने के लिए अपनी गलत जीवनशैली में बदलाव लाने व स्वस्थ जीवन जीने की ओर सार्थक स्वस्थ बदलाव लाने की प्रेरणा दी गई।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन डॉ. के.के . श्रीवास्तव अध्यक्ष डॉ .पी.के .शर्मा लायन डॉ.लव श्रीवास्तव ,लायन उत्तम उपाध्याय, लायन बीडी महंत ,लायन घनश्याम सिंह राजपूत ,लायन नरेंद्र साहू व उनकी टीम लायन निषेश वर्मा, लायन महेश अग्रवाल एवम  श्याम भाई पटेल ,हर्षलता यादव ,पूर्णिमा साहू और प्रदीप सोनी का विशेष सहयोग रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!