November 23, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

फर्जी अंकसूची से नौकरी पाने वाला कर्मचारी शासकीय सेवा से बर्खास्त : फर्जी अंकसूची प्रस्तुत कर सरकारी नौकरी हथियाने वाले कमचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। मामला आयुर्वेद विभाग के अंतर्गत कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। औषधालय सेवक के पद पर श्री प्रदीप कुमार माथुर पिता श्री जमुना प्रसाद माथुर ने वर्ष 2013 में फर्जी अंकसूची के जरिए नौकरी पाई थी। उन्होंने नौकरी के लिए दिये गये आवेदन में पूर्व माध्यमिक समतुल्यता प्रमाण पत्र परीक्षा 2008 की शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। उनका रोल नम्बर 58564 था और उन्हें पूर्णांक 500 में 485 अंक हासिल किये थे। उनकी मार्कशीट को जारी करने वाली संस्था जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरबा से सत्यापन कराया गया। उनकी रिकार्ड में उक्त नाम एवं रोल नम्बर दर्ज नहीं होने के कारण उन्होंने मार्कशीट को फर्जी करार दिया। लिहाजा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील)नियम 1966 के प्रावधानों के अनुसार आरोप सिद्ध होने पर जिला आयुर्वेद अधिकारी ने 21 नवम्बर को प्रदीप कुमार माथुर को शासकीय सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है।

200 लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर दिया आवेदन : कलेक्टर सौरभकुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। आज जनदर्शन में कलेक्टर ने ढाई घंटे तक बड़े इत्मीनान से लगभग 200 लोगों की निजी और सामुदायिक समस्याओं को गंभीरता से सुना। तत्काल सुलझने वाले प्रकरणों का जहां मौके पर ही निराकरण किया गया वहीं गंभीर किस्म के कुछ प्रकरणों को टीएल पंजी में दर्ज करते हुए समय-सीमा में अधिकारियों को निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्वयं गंभीर किस्म के आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को वाट्सएप कर उनका निराकरण करने कहा। उन्होंने अत्यंत जरूरतमंद एवं गरीब परिवार के 13 लोगों का मौके पर ही राशन कार्ड बनवाकर वितरित करवाया।  कलेक्टर से आज तहसील बोदरी के ग्राम सारधा के ग्रामीणों ने प्रभारी संस्था प्रबंधक द्वारा राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए खाद्य नियंत्रक को जांच करने के निर्देश दिए। बहतराई वार्ड के श्री रोशन यादव, श्री हरीश साहू सहित अन्य लोगों ने नगर निगम द्वारा तोड़े गए मकानों की एवज में उसी जगह पर मकान की मांग की। कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को मामले की जांच करने कहा। उसलापुर के वार्ड के शांति नगर रहवासियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर नल जल योजना अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने और नाली निर्माण करवाने की मांग की। ग्राम भेलनाडीह के श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 130 के अंतर्गत तोड़े गए मकान की मुआवजा राशि देने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को मामले का परीक्षण करने कहा। ग्राम पंेडारी श्री नंदकुमार शर्मा ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 130 ए के विस्तार के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा राशि दिलवाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने मामले को टीएल में रखते हुए एसडीएम कोटा को जांच के निर्देश दिए। जनपद पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज ने कोटा विकासखण्ड के सेवा सहकारी समिति चपोरा में नलकूल खनन करवाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने पीएचई के कार्यपालन अभियंता को मामले को सौंपा। नगर पंचायत मल्हार के वार्ड क्रमांक 1 की श्रीमती मांेगरा बाई सहित अन्य लोगों ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत लंबित पट्टा अधिकार दिलवाने की मांग की। कलेक्टर ने मामले को टीएल में रखते हुए एसडीएम मस्तूरी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। देवरीखुर्द वार्ड नं 42 की श्रीमती बीटावन बाई देवांगन ने अपने मकान का कब्जा दिलवाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना घर अपनी बेटी दमाद को रहने दिया था लेकिन अब बेटी दमाद बहुत परेशान कर रहे है। घर भी खाली नहीं कर रहे है। कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण योजना अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

38 स्कूलों को मिला जिला स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के अंतर्गत 38 स्कूलों को जिला स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार से नवाजा गया है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने मंथन सभाकक्ष में आयोजित समारोह में इन स्कूलों के प्राचार्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 का यह कार्यक्रम यूनिसेफ एवं भारत सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले में संचालित 2 हजार 439 निजी एवं शासकीय विद्यालयों ने पुरस्कार के लिए आवेदन किया था।  कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी शिक्षा व्यवस्था का अभिन्न अंग है। एक स्कूली विद्यार्थी स्कूल में ही अनुशासन सिखता है यदि स्कूल परिसर स्वच्छ है तो विद्यार्थी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेगा। वह अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। इससे समाज में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी। कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों को स्वच्छता के मानकों पर खरा उतरने की अपील की। गौरतलब है कि स्वच्छ पुरस्कार के अंतर्गत 6 मानक निर्धारित किये थे। जिनमें वाटर, टॉयलेट, हेण्ड वाशिंग विथ सॉप, ऑपरेशन एण्ड मेंटनेंस, बिहैवियर चेंज एण्ड केपिसिटी एवं कोविड-19 प्रीपेयर्डनेश एवं रिस्पॉन्स शामिल है। कार्यक्रम में  सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयश्री जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. के. कौशिक एवं एडीपीओ श्री अनिल तिवारी, जिला परियोजना कार्यालय से डॉ. अखिलेश तिवारी, श्री आयाज अहमद जुनजानी, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री स्वप्निल दुबे, सश्मिता शर्मा, पुरस्कृत विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक सहित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक आदि मौजूद रहे। जिला मिशन समन्वयक श्रीमती अनुपमा राजवाड़े द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं पुरस्कार को मानकों पर विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया गया।

इन स्कूलों को मिला स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार
स्वच्छ विद्यालय पुरूस्कार के अंतर्गत चयनित 38 शालाओं में बिल्हा विकासखण्ड के प्राथमिक एवं सीता देवी मिडिल स्कूल नेवसा, हायर सेकेण्डरी स्कूल चाटीडीह, हाई स्कूल सिंघरी, डीएव्ही पब्लिक स्कूल गोढ़ी, जे. कान्वेन्ट स्कूल मोहदा, होली नर्सरी लिंगियाडीह, न्यू इंडिया हायर सेकेण्डरी स्कूल बिलासपुर, माडर्न एजुकेशन एकेडमी सरकण्डा, ब्रिलियेन्ट पब्लिक स्कूल बहतराई, शासकीय बालक स्कूल मुरकुटा, मिडिल स्कूल मुरकुटा, मिडिल स्कूल बरतोरी, मिडिल स्कूल टैकर, एचीवर्स पब्लिक स्कूल मंगला चौक, मिडिल स्कूल मंगला, लिटिल किंगडम इंग्लिश स्कूल जूना बिलासपुर, सरस्वती शिशु मंदिर तात्या, गीता पब्लिक स्कूल बंधवापारा, कन्या मिडिल स्कूल देवकीनंदन बिलासपुर, कोटा विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्कूल घाना कछार, हायर सेकेण्डरी गोबरीपाट, हायर सेकेण्डरी स्कूल खोंगसरा, हायर सेकेण्डरी मिट्ठू नवागांव, शारदा ज्ञान मंदिर स्कूल कोटा, इंटेलिजेन्ट पब्लिक स्कूल गांधीनगर रतनपुर, प्राथमिक शाला कलमीटार, मिडिल स्कूल परसदा, मिडिल स्कूल बेलपत, प्राथमिक स्कूल साजापाली, प्राथमिक स्कूल सरईयापाली, मिडिल स्कूल धूमा, प्राथमिक स्कूल बेड़ापाट, मस्तुरी ब्लॉक के मिडिल स्कूल ऊनी, तखतपुर ब्लॉक के एमजीएम पब्लिक स्कूल घुरू, केन्द्रीय विद्यालय सीआरपीएफ भरनी, हाई स्कूल पाली तथा टैगोर इन्टरनेशनल स्कूल सकरी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शहरी क्षेत्रों में राजीव गांधी आश्रय योजना का पट्टा देने तेज करें सर्वे : कलेक्टर
Next post बलात्कारी का समर्थन भाजपा के बेशर्मी की पराकाष्ठा
error: Content is protected !!