November 21, 2024

कोल इंडिया में वेतन समझौता फिर लटका, मजदूर संगठनों ने प्रबंधन पर अड़ियल रवैये का लगाया आरोप

बिलासपुर. कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में 30 नवंबर को कोयला श्रमिकों के ग्यारहवें वेतन समझौता के लिए जे बी सी सी आई की बैठक हुई . परंतु पिछले दस बैठकों की तरह इस बार भी बेनतीजा समाप्त हुई. बैठक में प्रबंधन की ओर से अपना पुराना प्रस्ताव 10℅ मिनिमम गारंटी बेनिफिट को ही फिर से दोहराया गया जिसे सभी श्रम संगठनों ने तुरंत खारिज कर दिया.उसके बाद प्रबंधन के द्वारा बैठक से बाहर निकल कर काफी मंत्रणा के बाद 10.50℅ एम जी बी का प्रस्ताव दिया गया.श्रम संगठनों ने 30℅एम जी बी की मांग की थी जो कि संयुक्त मंत्रणा के बाद 28℅ की मांग पर अड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से काफी नोकझोंक और तकरार के बाद बैठक में शामिल चारों श्रम संगठनों ने एकमत होकर बैठक का बहिष्कार कर दिया और संयुक्त रूप से कोयला उद्योग एवं श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए आंदोलन की रुपरेखा बनाने का ऐलान कर दिया है. बैठक में उपस्थित बी एम एस के जे बी सी सी आई सदस्य श्री मजरुल हक अंसारी ने बताया कि आगामी 9 दिसंबर को पूरे कोयला उद्योग में विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया है.इसी के साथ जनवरी माह में रांची में सभी श्रम संगठनों की ओर से संयुक्त कन्वेंशन आयोजित कर आगे आंदोलन की रुपरेखा बनाने का निर्णय लिया गया है.उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर के मीडिया प्रभारी और मं मुख्यालय शाखा के संयोजक श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया कि उपरोक्त बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन श्री प्रमोद अग्रवाल, एस ई सी एल के सी एम डी डाक्टर पी एस मिश्रा,बी सीसीएल के सी एम डी सिमरन दत्त, कोल इंडिया निदेशक कार्मिक विनय रंजन, सी सी एल के सी एम डी पी एस  प्रसाद, एम सी एल के निदेशक कार्मिक केशव राव प्रबंधन की ओर से तथा श्रम संगठनों की ओर से बी एम एस के कोयला उद्योग प्रभारी श्री के लक्ष्मा रेड्डी, महामंत्री श्री सुधीर घुर्डे,श्री मजरुल हक अंसारी, एवं के पी गुप्ता जी , एच एम एस की ओर से शिवाकांत पांडेय, सिद्धार्थ गौतम, के आर यादव, आर अहमद, एटक के रमेंद्र कुमार, के आर व्ही सीतारमैया, हरिद्वार सिंह, एवं सीटू से डी डी रामानंदन,अनूप चटर्जी एवं सुजीत भट्टाचार्य मौजूद रहे. उपरोक्त बैठक के तुरंत बाद कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा 12 दिसंबर को नई दिल्ली में स्टेंडिंग कमेटी आन सेफ्टी इन कोल इंडिया की चिट्ठी जारी की गई है जिसमें कोयला मंत्री श्री प्रहलाद जोशी जी उपस्थित रहेंगे एवं उपरोक्त बैठक में जे बी सी सी आई के मजदूर नेता भी उपस्थित रहेंगे इसलिए बैठक के पहले या बाद में इन नेताओं द्वारा अलग से बैठक संभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नारी शक्ति को मिला नारी शक्ति डॉ. उज्ज्वला का साथ, प्रशासन ने मान ली उनकी बात
Next post दाल मिल और स्कूल से चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
error: Content is protected !!