रेल रोको आंदोलन कई ट्रेनें रद्द

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर रेल मंडल में दिनांक 14 दिसम्बर, 2019 को रेल रोको आंदोलन से कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है जो इस प्रकार है :-
1) आज दिनांक 14 दिसम्बर को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा – पुणे दुरंतो एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2) आज दिनांक 14 दिसम्बर को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा – मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 16 दिसम्बर को पुणे चलने वाली 12221 पुणे – हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
4) दिनांक 16 दिसम्बर को पुणे चलने वाली 12859 मुंबई – हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
5) आज दिनांक 14 दिसम्बर को हावड़ा से चलने वाली 18030 शालीमार – कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6) दिनांक 16 दिसम्बर को कुर्ला से चलने वाली 18029 कुर्ला – शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7) दिनाँक 14 दिसम्बर को सांतरागाछी से चलने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर रद्द रहेगी
8) दिनाँक 16 दिसम्बर को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर रद्द रहेगी
परिवर्तित मार्ग (हावड़ा – आसनसोल – चांडिल – चक्रधरपुर – राउरकेला – झारसुगुड़ा होकर ) से चलने वाली गाडियां : –
1) आज दिनांक 14 दिसम्बर , 2019 को हावड़ा से चली 12810 हावड़ा – मुंबई मेल ।
2) दिनांक 14 दिसम्बर, 19 को हावड़ा से चलने वाली 12906 हावड़ा – पोरबन्दर एक्सप्रेस ।
3) दिनांक 14 दिसम्बर को शालीमार से चलने वाली 22830 हावड़ा – शालीमार एक्सप्रेस ।