January 16, 2023
मकर संक्रांति के अवसर पर ग्राम डकई के कोरवा बस्ती में किया गया कम्बल वितरण
मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर ग्राम डकई के कोरवा बस्ती में स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन एवम तेंदू पत्ता प्रबंधक राजू सोनी के द्वारा कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम डकई के कोरवा पारा के काफी संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष तथा बच्चे उपस्थित हुए जिन्हें, स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य और तेंदू पत्ता प्रबंधक श्री राजू सोनी ने मकर संक्रांति की बधाई दी गई तथा कोरवा समाज के लोगो को मुख्य धारा से जुड़ने और शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के बारे में बताया गया, इसके अलावा स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डी के सोनी ने भी उपस्थित थे जिन्होंने कोरवा समाज के लोगो को सामाजिक और आर्थिक रूप से आगे आने हेतु मदद करने की बात की तथा निशुल्क कानूनी सलाह और कानूनी मदद करने हेतु कहा गया। इसके अलावा स्वर्णकार समाज के अखिलेश सोनी ने भी कोरवा समाज के लोगो को शिक्षा ग्रहण करने और शासकीय योजनाओं तथा 8वी से 12वी पास युवक और युवतियों को सरकारी नौकरी प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दी, तथा सभी को ज्यादा से ज्यादा मदद करने की बात कही, तथा उक्त कार्यक्रम को श्री प्रहलाद तिवारी, और श्री गुलाब चंद यादव के द्वारा भी संबोधित किया गया। तथा उपस्थित कोरवा समाज के महिला और पुरषो को कंबल का वितरण किया गया, तथा उपस्थित बच्चो को भी बिस्किट और मिठाई बांटकर उनके साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया गया, उक्त कार्यकर्म का संचालन कोरवा समाज के जनपद सदस्य ने किया तथा ग्राम डकई के सरपंच ने आभार व्यक्त किया उक्त कार्यकर्म में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।