श्री पीताम्बरा पीठ मन्दिर का निर्माण कार्य पूर्ण

बिलासपुर. श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में नवनिर्मित शिवालय हम सबके जीवन धन परमपूज्य परमश्रद्धेय प्रातः स्मरणीय सतगुरुदेव भगवान स्वामी शारदानन्द सरस्वती जी महाराज जी के इच्छानुसार उनकी प्रेरणा से मन्दिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, मन्दिर के गर्भग्रह में 85 किलो का अद्वितीय *श्री पारद* *शिवलिंग* जिनका प्राण प्रतिष्ठा 18 फरवरी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दैवी सम्पद् मण्डल के परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर श्री हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज के द्वारा सम्पन्न होगा। प्राण प्रतिष्ठा बाबा बैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग के आचार्यो के द्वारा सम्पन्न होगा। मन्दिर के निर्माण कार्य के निरीक्षण करने के लिए दिल्ली से अखिल भारतीय संत समिति राष्ट्रीय संयोजक धर्म समाज श्री शुभेष शर्मन बिलासपुर अल्प प्रवास में श्री पीताम्बरा पीठ नवनिर्मित शिवालय का निरीक्षण एवं पीठ के पीठाधिश्वर आचार्य श्री दिनेश जी महाराज से प्राण- प्रतिष्ठा के विषय में चर्चा उपरांत प्रतिष्ठा संबंधित दिशा निर्देश देने के पश्चात दो दिवसीय प्रवास हेतु अमरकंटक मध्यप्रदेश के लिए प्रस्थान किए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!