May 9, 2024

बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष वारंट तामिली अभियान

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर के निर्देशन में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर सक्रिय नियंत्रण रखने हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा आज  वारंट तामिली का विशेष अभियान चलाया गया।इस अभियान के तहत ज़िले के सभी थाना प्रभारियों को वारंटियों ,विभिन्न अपराध के फ़रार आरोपियों की पतासाजी कर अधिक से अधिक वारंट तामील किए जाने निर्देशित किया गया।थाना प्रभारियों द्वारा वारंटियों व फ़रार आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना क्षेत्रानुसार विभिन्न टीम गठित कर अधिकाधिक वारंट तामील के निर्देश दिए गए।अभियान के तहत ज़िले में गिरफ़्तार किए गए कुल 60 आरोपियों में 11 स्थाई वारंटी, गिरफ़्तारी वारंट व महिला संबंधी अपराध, चोरी, नक़ब्जनी, मारपीट सहित विभिन्न जघन्य अपराधों के फरार आरोपीगण शामिल हैं।इस दौरान लूट, नक़ब्जनी ,डकैती और चोरी करने वाले पुराने आरोपियों की भी चेकिंग की गई व आदतन अपराधियों से पूछताछ किया गया एवं आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गयी।बिलासपुर पुलिस द्वारा इस तरह का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महानगरों की तर्ज पर जुआ खेलते पांच पकड़ाए
Next post संकल्प निरोगी छत्तीसगढ़ अभियान का एनसीपी को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
error: Content is protected !!