January 24, 2023
पीजी बायो ग्रुप की परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय छात्र संघ एवं छात्र छात्राओं के द्वारा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को परीक्षा संबंधी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रमुखत: आगामी होने वाली मुख्य परीक्षा में एमएससी भौतिकी की परीक्षा के तैयारी करने हेतु विषयों के मध्य में अंतराल बढ़ाने के लिए, परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित सेमेस्टर व एटीकेटी के छात्र छात्राओं के लिए पुनः पोर्टल खोले जाने हेतु तथा नजदीकी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं से प्रभावित होने वाले महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की परीक्षा तिथि परिवर्तित कर आगे बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं व छात्र संघ ने मांग रखी। छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनके प्रैक्टिकल के बाद पर्याप्त पीएल नहीं मिल पाया है और साथ ही साथ कुछ पाठ्यक्रम भी अधूरे हैं इस हेतु उनके हितों का ध्यान रखते हुए संभावित परीक्षा में अनुकूल परिवर्तन किए जाए, यूनिवर्सिटी छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ने समय सारणी को गंभीरता से देखते हुए घोषित करने की बात कही क्योंकि काफी समय बाद अब छात्र छात्राएं अब ऑफलाइन परीक्षा देने जा रहे हैं, इस दौरान मुख्य रूप से आलिंद तिवारी, सूरज सिंह राजपूत, निखिल देवांगन, अखिल शर्मा, अभिषेक , आकिब व अन्य महाविद्यालयिन छात्र उपस्थित रहे।