January 24, 2023
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ने नेताजी की 126 वी जन्म जयंती मनाई
बिलासपुर. 23जनवरी 2023 को छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन बिलासपुर जिला कमिटी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस 126वी जन्म जयंती मनाई , तथा शिपत चौक स्टैचू में माल्यार्पण कर नेताजी सुभाष जीवन को आदर्श के रूप में छात्र नवजवानों में अपनाने और तमाम सामाजिक सांस्कृतिक नीति नैतिकता की समस्या , अन्याय शोषण, अत्याचार दिखे उसके खिलाफ एक जुट होकर लड़ने की अपील की स्कूल कॉलेज छात्रों युवाओं में समाज और देश के प्रत्येक व्यक्ति तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवन संघर्ष को ले जाने की बात कही, इस कार्यक्रम में राज्य अध्यक्ष जतिन साहू , जिला अध्यक्ष संतु खटूआ, और अन्य सभी पदाधिकारी भी उपस्थिति थे , तथा शासकीय जेपी वर्मा कॉलेज मैदान बचाने को लेकर 31,01,2023, को बिलासपुर राजीव गांधी चौक से नेहरू चौक रैली, और धरना प्रदर्शन के साथ कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपने का आह्वान किया गया.