November 27, 2024

भारतीय लोकतंत्र देता है समानता का अधिकार : कमिश्नर

बिलासपुर.स्कूली बच्चों को संसदीय कार्यप्रणाली से वाकिफ कराने के लिए संसदीय कार्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के साथ मिलकर संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन आज जिले में किया गया। जल संसाधन परिसर के प्रार्थना सभाभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 8 जिलों के 264 स्कूली बच्चों ने अलग-अलग क्षेत्रों के संसद के रूप में भूमिका निभाई और सदन की कार्यप्रणाली का मंचन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग ने किया। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र समानता का अधिकार प्रदान करता है और बोलने की आजादी देता है। आज बच्चों को इस रूप में देख कर मैं बहुत खुश हूं।

कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए कमिश्नर डाॅ. अलंग ने कहा कि मन के उद्गार प्रकट करने के लिए शब्दों का होना आवश्यक है। शब्द आपके पास तभी होंगे जब आप पढ़ेंगे, इसलिए पढ़ाई को अपने जीवन का हिस्सा बनाइए और कम से कम महीने में पांच पुस्तक पढ़ने की आदत डालिए। जितना आप पढ़ेंगे उतना ही आपके पास शब्दों की अधिकता होगी और उसी से वाक कौशल आएगा। कार्यक्रम का समापन और पुरस्कार वितरण महापौर श्री रामशरण यादव के हाथों किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सक्ति जिला ने हासिल किया जिसे प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपए की राशि दी गई, दूसरा स्थान गौरेला पेंड्रा मरवाही ने हासिला किया जिसे प्रशस्ति पत्र और 7.5 हजार रुपए की राशि दी गई, तीसरा स्थान जांजगीर चांपा ने हासिल किया जिसे प्रशस्ति पत्र और 5 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन को बच्चों के चंहुमुखी विकास के लिए उपयोगी बताया। युवा संसद प्रतियोगिता में जिस प्रकार सदन में कार्यवाही होती है ठीक उसी प्रकार बच्चों ने भी संसदीय सदस्य बनकर राष्ट्रहित से जुड़े गंभीर मसलों पर चर्चा की। पक्ष और विपक्ष के रूप में तर्क-वितर्क किया और संसदीय कार्यप्रणाली से रूबरू हुए। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। राष्ट्र सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण,  कृषि उपज समर्थन मूल्य, स्वास्थ्य, शिक्षा और अपराध जैसे मसलों पर जिस प्रकार बच्चे तर्क-वितर्क कर रहे थे उसे देखकर कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि भी हतप्रभ हो गए।

कार्यक्रम में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय,  जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयश्री जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे। समापन समारोह में पार्षद श्री राजेश शुक्ला, श्री अजय यादव, श्रीमती सीमा धृतेश, श्री सांई भास्कर, श्री मनीष गढ़वाल, श्री सुरेश टंडन और श्री श्याम पटेल सहित उपायुक्त विकास श्रीमती अर्चना मिश्रा मौजूद रहे। इस दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री आर एन हीराधर, उपसंचालक श्री एस के प्रसाद, सहायक संचालक श्री प्रशांत राय, श्री संदीप चोपड़े, श्री जी डी गर्ग, श्री जितेन्द्र बावरे, श्री एचएस दिलावर, सहायक संचालक श्री अजय कौशिक, श्री अखिलेश मेहता, प्राचार्य श्रीमती गायत्री तिवारी, श्रीमती रचना नायडू मौजूद थे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में इप्टा राज्य अध्यक्ष श्री मधुकर गोरख, इप्टा जिला अध्यक्ष श्री अरूण दाभलकर, सहायक प्राध्यापक श्रीमती मंजू माधुरी बाजपेई और प्राचार्य श्री मनोज वैद्य रहे। वहीं मंच संचालन की जिम्मेदारी व्याख्याता श्री मुकुल शर्मा और श्रीमती सरिता सराफ ने संभाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…
Next post राज भवन द्वारा आरक्षण विधेयक रोकने के विरूद्ध दायर याचिका पर बहस करने शासन की ओर से देश के प्रसिद्ध वकील कपिल सिब्बल उपस्थित हुए
error: Content is protected !!