May 11, 2024

रेलवे का कोयला चोरी करने वाले 38 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. बिलासपुर मंडल क्षेत्राधिकार कोयला बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण कोयला का परिवहन सर्वाधिक होता है । चूंकि रेलवे ही माल परिवहन का सबसे सस्ता व सुगम साधन है इसलिए कोयले का बहुतायत परिवहन मालगाड़ियों द्वारा ही होता है । सामान्यतः यह देखा जाता है कि मालगाड़ियाँ खड़ी होने के दौरान कुछ लोग कोयला की चोरी करने लगते हैं   रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मालगाडियों से कोयला चोरी करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही भी की जाती है । इस अवैध कार्य के कारण कभी-कभी अनापेक्षित घटनाएँ भी हो जाती है जिससे रेल परिचालन भी बाधित होता है । इसी के मद्देनजर महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा बिलासपुर मंडल के सभी आरपीएफ पोस्ट प्रभारियों को कोयला चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । निर्देशानुसार मंडल क्षेत्राधिकार के सभी आरपीएफ पोस्टों ब्रजराजनगर, रायगढ़, चॉंपा, कोरबा, बिलासपुर, अनुपपूर, शहडोल, मनेन्द्रगढ एवं अम्बिकापुर के प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में कोयला चोरी करने वालों के विरुद्ध  अभियान चलाया गया एवं इस अभियान के दौरान माह दिसम्बर में कोयला चोरी करने वालों के विरुद्ध कुल 30 मामले आर.पी.यु.पी.एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर कुल 38 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है | यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रेस क्लब की रचनात्मक पहल : कवि-गोष्ठी में तनवीर, खुर्शीद, देवेन्द्र, सुधीर और दलजीत ने किया कविता पाठ
Next post पीएसीएल चिटफंड बीमा कंपनी के एक और फरार डायरेक्टर को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!