May 11, 2024

पीएसीएल चिटफंड बीमा कंपनी के एक और फरार डायरेक्टर को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर. रतनपुर पुलिस ने बताया कि   वर्ष 2018 से पीएसीएल बीमा कंपनी के विरूद्ध थाना रतनपुर में दर्ज प्रकरण के बाद से लगातार फरार डायरेक्टरो के पतासाजी दौरान कंपनी के फरार आरोपीयो अभियुक्त जोगींदर टायगर जो कबीरधाम छ0ग के अपराध क्रमांक 363/2015 धारा 420,406,34 भादवि , 4,5 इनामी चिंटफंड एवं धन परिचान के तहत दिनांक 02.06.2022 से जिला जेल कबीरधाम में निरूद्ध हैं, जिसकी जानकारी जिला जेल कबीरधाम से जानकारी प्राप्त किया गया तथा कबीरधाम पुलिस से जानकारी प्राप्त हुआ कि जोगेदंर टायगर दिनांक 28.12.2022 के जिला जेल कबीरधाम से रिहा हो रहा हैं कि  पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर, पीएसीएल के नोडल अधिकारी राहूल शर्मा अनुविभागीय अधिकारी कोटा आषीश अरोरा के दिशा निर्देश मार्गदर्शन पर  कबीरधाम पुलिस से लगातार संपर्क कर दिनांक 28.12.2022 के रतनपुर के सउनि ओकार बंजारे एवं हमराह स्टाफ के कंवर्धा रवाना होकर कबीरधाम पुलिस के सहायता से दिनांक 28.12.2022 के 22.00 बजे जोगेंदर टाईगर पिता रघुवीर टाईगर साकिन ढकाला रोड ग्राम खेरजत्वन के पास पटियाला थाना सदर जिला पटियाला पंजाब को अपने अभिरक्षा में लेकर थाना रतनपुर लाकर अनियमित वित्तीय कपंनी च्।ब्स् इंडिया लिमिटेड बीमा कंपनी के संबंध में पूछताछ करने पर पी0ए0सी0एल0 के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त जोगेदंर टायगर द्वारा उक्त कंपन्नी में वर्ष 2005 से 2008 तक कंपनी में डायरेक्टर के पद पर पदस्थ होना अपने कथन में बताया हैं । अभियुक्त के  अपराध स्वीकार करने पर दिनांक थाना रतनपुर के अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 22/2018 धारा 420,34 भादवि 4,5,6 एवं 10 निक्षेपको के संरंक्षण अधिनियम में दिनांक 29.12.2022 के प्रातः 04.00 बजे विधिवत गिरफतारी कार्यवाही किया गया तथा आज दिनांक 29.12.202 के माननीय विशेष न्यायालय बिलासपुर में रिमांड पर पेस किया गया मुताबिक न्यायालय ओदश केंद्रीय जेल बिलासपुर जेल दाखिल किया गया हैं। प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेलवे का कोयला चोरी करने वाले 38 आरोपी गिरफ्तार
Next post टेंट गोदाम में रात 3 बजे लगी भीषण आग, 20 लाख का माल जलकर खाक
error: Content is protected !!